Xiaomi pad 8 कब होगा भारत में लोंच, क्या होगी कीमत और खूबियां जानिए पुरी जानकारी!

Mahesh Jatoliya

October 6, 2025

Xiaomi pad 8
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

Xiaomi pad 8 :- स्मार्टफोन की दुनिया में हर कोई स्मार्टफोन कंपनी अपने नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती है लेकिन इस बार स्मार्टफोन नही बल्की एक टैबलेट लॉन्च होने वाला है, जी हां हम बात कर रहे है, xioami pad 8 की। यह टैबलेट चीन में 25 सितंबर को किया लांच किया जा चुका है, लेकिन यह टैबलेट अभी तक भारत में लॉन्च नही हुआ लेकिन यह टैबलेट काफी चर्चा में चल रहा है आइए जानते हैं टैबलेट के सभी संभावित फीचर्स और लीक स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी, क्या यह Xiaomi का अगला फ्लेक्सिप टैबलेट होने वाला है आइए जानते है विस्तार से।

Xiaomi pad 8 के संभावित फीचर्स

डिजाइन और डिस्पले

Xiaomi pad 8 टैबलेट में 11.2 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जो आने वाले है 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ जिससे टेबलेट यूजर को स्क्रोलिंग का बहुत स्मूथ अनुभव मिलेगा, और यह डिस्पले HDR सपोर्ट के साथ आ सकती है और बड़ी डिस्प्ले के साथ वीडियो वाचिंग और गेमिंग का मजा भी दुगुना हो जायेगा, साथ ही यह बड़ी डिस्पले विद्यार्थियों के पढाई और लाइव क्लासेज वॉचिंग के लिए भी अच्छी होने वाली है, डिजाइन की बात की जाए तो बता दे कि बैक साइड में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा जो टैबलेट को काफी प्रीमियम फील देगा, वही 5.8mm की थिकनेस के साथ आ सकता है, जो 458 ग्राम वेट के साथ देखने को मिल सकता है। यदि इसी डिजाइन और डिस्पले के साथ टैबलेट लॉन्च होता है तो यह एक बेस्ट टैबलेट साबित हो सकता है।

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

लीक्स के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाले Xiaomi pad 8 टैबलेट में Qulcomm snapdregon 8s Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बिल्ड शक्तिशाली परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर है, यदि इस प्रोसेसर के साथ यह टेबलेट लॉन्च होता है, तो इस टैबलेट से न केवल स्मूथ मल्टिटास्किंग की जा सकेगी बल्की इस टैबलेट से स्मूथ और लैग फ्री स्मूद गेमिंग भी की जा सकेंगी, और बताया जा रहा है कि यह टैबलेट तीन वेरियेट्स 8GB/128GB और 12GB/256GB/512GB तक देखने को मिलेंगे जिसमे UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिससे फास्ट ऐप लोडिंग और डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। लेकिन एक कमी देखने को मिलेगी आप केवल वाईफाई से ही इंटरनेट यूज कर पायेंगे, सिमस्लोट नही दिया जाएगा। यदि आप एक विद्यार्थी है और पढाई के लिए एक अच्छे टेबलेट की तलाश कर रहे है, तो आप Xiaomi pad 8 के लॉन्च का इंतजार कर सकते है।

कैमरा परफोर्मेंस कैसा होगा?

लीक्स के अनुसार xiaomi pad 8 टैबलेट में एक 13MP का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है, जिससे HD क्वालिटी में फोटो क्लिक किया जा सकेगा जो डॉक्यूमेंट फोटो क्लिक करने के लिए अच्छा हो सकता है, कैमरा उतना खाश देखने को नहीं मिलेगा, 8MP का फ्रंट कैमरा दिए जानें की उम्मीद है। हालंकि यदि इसी कैमरा सेटअप के साथ टैबलेट भारत में लॉन्च होता है तो, यह स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, हालंकि यह सभी जानकारी लीक्स स्पेसिफिकेशन और सोशल मिडिया के विभिन्न स्रोतों पर आधारित है।

बैटरी और चार्जिंग

लीक्स के अनुसार xiaomi pad 8 टैबलेट में 9200mah की बड़ी देखने को मिल सकती है है, जो विद्यार्थियों के लिए अच्छी साबित हो सकती है विद्यार्थी इस टैबलेट में ऑनलाइन क्लासेस और अपनी पढ़ाई कर सकते हैं साथ ही वीडियो एडिटर के लिए कमाल की होने वाली है वाली है, यह बैटरी 2 दिन से ज्यादा का बैकअप आराम से दे देगी, इसको चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है, जो टैबलेट को कम समय में जल्दी चार्ज कर देगा, कुल मिलाकर देखा जाए तो एक अच्छी बैटरी और चार्जर सपोर्ट के साथ टैबलेट लॉन्च हो सकता है, जिससे टैबलेट लंबा बैकअप देने में सक्षम होगा।

Xiaomi pad 8 लॉन्च और कीमत

Xiaomi pad 8 टैबलेट के लॉन्च लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक कम्पनी ने अधिकारिक रूप से नहीं बताई है, लेकिन कुछ विश्वसनीय स्त्रोतों का मानना है की Xiaomi pad 8 भारत में 2025 के अंत तक या 2026 के स्टार्टिंग में लॉन्च हो सकता सकता है, अगर बात की जाए कीमत की तो सूत्रों के मुताबिक भारत में इस टैबलेट की शुरुवाती कीमत ₹32,999 हो सकती है, यदि इसी कीमत में यह टैबलेट लॉन्च होता है तो यह बजट में फ्लेक्सीप टैबलेट साबित हो सकता है, आप इस टैबलेट के लॉन्च होने का इंतजार कर सकते है।

निष्कर्ष

Xiaomi pad 8 टैबलेट उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो एक बजट कीमत में अच्छा परफार्मेंस, अच्छी बैटरी लाइफ और कैमरा चाहते है यदि आप भी ऊनी यूजर में से है तो Xiaomi pad 8 एक अच्छा टैबलेट सबित हो सकता है, हालंकि यह टैबलेट अभी भारत में लॉन्च नही हुआ है लेकिन लीक्स के मुताबिक अगर यह टैबलेट लॉन्च होता है, तो ना केवल यह टैबलेट विद्यार्थियो के लिए अच्छा होगा बल्की गेमर और वीडियो एडीटर के भी अच्छा विकल्प होने वाला है।

नोट:- यह जानकारी सोशल मिडिया के विभिन्न स्रोतों से ली गई है अतः लॉन्च के समय बदलाव संभव है।

Leave a Comment