Vivo Y400 pro 5G: स्टाइलिश डिजाइन,फास्ट चार्जिंग स्पीड और स्मार्ट फीचर्स का धमाकेदार मेल!

Date:

Vivo Y400 pro 5G: Vivo ने एक बार फिर से अपने Vivo Y400 pro 5G स्मार्टफोन के साथ धमाकेदार वापसी की है। जो प्रीमियम डिजाइन, बेस्ट परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी के साथ साथ 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसका सोनी कैमरा सेंसर बेस्ट क्वालिटी फोटो के साथ-साथ 4K वीडियो सपोर्ट भी करता है। आइए जाने Vivo Y400 5G के कमल के फीचर्स की पूरी जानकारी।

Vivo Y400 pro 5G के फीचर्स

1. डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo Y400 5G स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। जो दिखने में बहुत ही आकर्षक और हाथों में पकड़ने में प्रीमियम फील देता है। इसकी 3D कर्व्ड डिस्प्ले इसके लुक को और प्रीमियम बना देती है। Vivo Y400 pro 5G स्मार्टफोन 6.77 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जो 120Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जो मोबाइल को डिस्प्ले को काफी स्मूथ बना देता है। आप इस मोबाइल से 4K HDR क्वालिटी में वीडियो वॉच कर सकते है, जिससे आपके मूवी देखने और गेमिंग का एक्सपीरिएंस next लेवल मिलने वाला है। साथ ही 4500nits पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है जिससे आप मोबाइल को धूप में भी बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते है। IP65 डस्ट, वाटर की रेटिंग भी मिलती है। जिससे मोबाइल सुरीक्षत रहता है।

2. परफॉर्मेंस का बादशाह!

  • Vivo Y400 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। जिससे स्मूथ मल्टीटास्किंग भी की जा सकती है। अगर बात की जाए गेमिंग की तो आप इस मोबाइल से bgmi जैसे गेम को भी स्मूथ में एक्सट्रीम ग्राफिस में खेल सकते है। यानी इस मोबाइल में bgmi जैसे गेम आप 60fps पर बिना लैग के आसानी से खेल सकते है। अगर आप एडिटर है तो भी यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योंकि मोबाइल में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है जो काफी फास्ट है। मोबाइल दो वेरियंट्स में उपलब्ध है।
  • 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज ₹24,999 की कीमत के साथ और दूसरा 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज ₹26,999 कीमत के साथ।
Vivo Y400

3. DSLR जैसा कैमरा परफॉर्मेंस

Vivo Y400 pro 5G स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 50MP Sony IMX882 सेंसर जो OIS सपोर्ट के साथ आता है जिससे वीडियो की स्थिरता बिलकुल बेस्ट देखने को मिलती है। जिससे मोनेंटेबल वीडियो भी बिलकुल स्टेबल रिकॉर्ड किया जा सकता है। वही आप इस मोबाइल से बेस्ट क्वालिटी फोटो क्लिक कर है सकते है साथ ही 4K @30fps स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और तो और फ्रंट कैमरा भी 32MP का दिया गया है जिससे वीडियो कॉल एक्सपीरिएंस भी काफी अच्छा मिलता है। साथ ही फ्रंट कैमरा से भी 4K @30fps स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आप एक नॉर्मल वीडियो क्रिएट रहे तो यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

4. बैटरी और चार्जिंग परफॉर्मेंस

Vivo Y400 pro 5G स्मार्टफोन में 5500mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो हेवी यूज करने पर भी एक दिन का बैकअप आराम से दे देती है। साथ ही अगर आप नॉर्मल यूजर है तो मोबाइल की बैटरी 2 दिन तक का बैकअप भी आराम से दे देगी। साथ ही मोबाइल के साथ 90W फास्ट चार्जिंग भी मिलता है जिससे मोबाइल 50 मिनट्स में 100% चार्ज हो जता है। यदि आप एक बेस्ट बैटरी और चार्जर वाले मोबाइल की तलाश मैं है तो यह मोबाइल आपके लिए एक विकल्प हो सकता है।

5. मोबाइल के अन्य फीचर्स

  • AI Eraser 2.0 फोटो एडिटिंग के लिए उपयोगी
  • AI Note Assistant यह टेक्स्ट को पढ़कर उसे संक्षेप (Summary) में बदल देता है।
  • AI Screen Translate किसी भी ऐप, ब्राउज़र या स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट को तुरंत आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर देता है।
  • Circle to Search आप स्क्रीन पर कुछ भी सर्कल बना कर Google से उसका जवाब, प्रोडक्ट या जानकारी पा सकते हैं – बिना ऐप बदले।

6. अन्य कनेक्टिविटी

  • Dual SIM 5G सपोर्ट
  • Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS protection
  • In-Display Fingerprint Sensor
  • IP65 रेटिंग – पानी और धूल से बचाव

क्या यह मोबाइल आपको लेना चाहिए?

Vivo Y400 pro 5G एक स्टाइलिश, AI-फीचर्स वाला और फास्ट परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹24,999 है। अगर आपका बजट ₹25,000 के आसपास है, और आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें शानदार डिस्प्ले, अच्छी बैटरी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस हो, तो यह फोन आपके लिए एक मजबूत दावेदार बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related