vivo की X200FE सीरीज काफ़ी पॉपुलर और कैमरा बेस्ट रही, और इसकी अगली सीरीज vivo X300 FE भी बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है, इस बार मोबाइल का कैमरा तो अच्छा होगा ही साथ में परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा देखने को मिलेगा डिस्प्ले भी टॉप नोच होने वाली है और डिजाइन भी इस बार अलग हो यूनिक होने वाला है आईए जानते हैं मोबाइल के लीक्स स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में ब्लॉक पूरा जरुर पढ़े।
Vivo X300 FE leaks specifications
Design and display
Vivo X300 FE मोबाइल का डिजाइन इस बार vivo X200 FE से बिलकुल अलग होने वाला है, इस बार मोबाइल बिलकुल क्लीन और सिंपल डिजाइन के साथ आने वाला है, और इस बार मोबाइल का कैमरा मॉड्यूल होरिजेंटल शॉप में रहने वाला है, जो दिखने में आकषर्क लगने वाला है, डिस्प्ले की बात करें तो सूत्रों के अनुसार मोबाइल में 6.31 इंच की 120Hz LPTO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, और लीक्स के अनुसार इसमें HDR 10+ सपोर्ट देखने को मिलने वाला है जिससे आप यूट्यूब पर HDR कंटेंट वॉचिंग का मजा ले पाएंगे, और बताया जा रहा है कि इस मोबाइल में 5000nits पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेंगी जिससे मोबाइल को धूप में भी बड़े आसानी से उपयोग किया जा सकेगा को मिलाकर मोबाइल डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में टॉपनोच होने वाला है।

camera setup
Vivo X300 FE मोबाइल में सूत्रों के अनुसार ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसमें 50MP का मैन कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस कैमरा देखने को मिलने वाला है और इस मोबाइल में 4K @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो मोबाइल में फ्रंट कैमरा भी 50MP का ही दिया जाने वाला है कुल मिलाकर देखा जाए तो कैमरा सेटअप बिल्कुल टॉपनोच होने वाला है वीडियो क्रिएटर और फोटोग्राफर के लिए मोबाइल बहुत अच्छा विकल्प बन सकता है।
Mobile performance
Vivo X300 FE मोबाइल के सूत्रों के अनुसार क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलिट जैन 5 दिया जा सकता है, जो इस मोबाइल को न सिर्फ कैमरा बेस्ट मोबाइल बनाएगा बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी पॉवरफुल बना देगा, जिससे आप हार्ड मल्टी टास्किंग मल्टीमीडिया और हार्ड गेमिंग जैसे टास्क बिना किसी लैग और हीटिंग इश्यू के हैंडल कर पायेंगे, यह मोबाइल bgmi जैसे गेम बिलकुल मक्खन की तरह स्मूथ चला पायेगा, इतना ही नहीं इस मोबाइल में बहुत सारे AI फीचर्स भी आने वाले हैं, जो मोबाइल के उपयोग को और भी अधिक सरल और आसन बना देंगे।
battery and charger
Vivo X300 FE मोबाइल में सूत्रों के मुताबिक 6500mah की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, इतनी बड़ी बैटरी के साथ मोबाइल को दो दिन तक बिना चार्ज किए आराम से उपयोग किया जा सकेगा, और दिन भर गेमिंग और स्ट्रीमिंग के बाद भी मोबाइल को बैटरी जल्दी ख़त्म नहीं होगी, साथ ही साथ मोबाइल को चार्ज करने के लिए 90W का फ्लैश चार्जर भी दिया जानें वाला है, जो मोबाइल को जल्दी से जल्दी चार्ज कर देगा, इस तरह मोबाइल यूजर को मोबाइल चार्ज करने में ज्यादा इंतजार नही करना होगा और बार-बार मोबाइल चार्ज करने की परेशानी भी नहीं होगी।
cONCLUSION
Vivo X300 FE मोबाइल्स के लिस्ट पिक्चर पर नजर डाली जाए तो मोबाइल एक न केवल कैमरा बेस्ट साबित होने वाला है बल्कि परफॉर्मेंस डिजाइन बैटरी चार्ज और डिस्प्ले सभी में टॉप नोच होने वाला है कुल मिलाकर एक शब्द में कहां जाए तो मोबाइल ऑलराउंडर साबित होने वाला है, अगर आपको ऐसे ही किसी मोबाइल की तलाश है तो आप इस मोबाइल के लॉन्च का इंतजार कर सकते हैं, तो आप इस मोबाइल को खरीदने वाले हैं या नहीं जरूर बताएं।
