Vivo V60e हुआ लॉन्च जानिए क्या है कीमत फीचर्स, परफॉर्मेंस और खूबियों की पुरी जानकारी।

Mahesh Jatoliya

October 7, 2025

Vivo V60e
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

Vivo V60e :- जैसा कि पिछले ब्लॉग में हमने Vivo V60e मोबाइल के लीक्स स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा की थी, लेकिन अब यह मोबाइल भारत में लॉन्च हो चुका है, चलिए जानते है क्या अपग्रेट देखने को मिला, कैसा परफार्मेंस है, क्या कीमत है, कैमरा के लिए मशहूर V सीरीज में इस बार क्या अपग्रेट देखने को मिला और सबसे ज़रूरी क्या कमाल के फीचर्स दिए गए है, चलिए जानते है क्या यह मोबाइल आपको खरीदना चहिए।

Vivo V60e के खास फीचर्स

डिस्पले और डिजाइन

Vivo V60e मोबाइल में एक 6.78 इंच की Quad curve डिस्पले दी गई है, वही इस मोबाइल में 120Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट भी दी गई है, जिससे को मोबाइल यूज करने में काफी स्मूथ स्क्रोलिंग का अनुभव मिलता है, और इतना ही नहीं इस डिस्पले में diamond shield की प्रोटेक्शन भी दी गई है, जिससे मोबाइल गिरने पर भी डैमेज नही होता है, और तो और 1600nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे सूरज की तेज रोशनी में भी मोबाइल की डिस्पले ब्राइट दिखाई देती है, जिससे मोबाइल को धुपेमे भी यूज किया जा सकता है, वही कॉन्टेंट वाचिंग और मूवी के साथ गेमिंग में भी डिस्पले के कलर बहुत नैचुरल और जीवंत दिखाई देते है, जो अनुभव को और अच्छा बना देते है, वही इस मोबाइल का प्रीमीयम डिजाइन और भी आकषर्क दिखाई देता है, यह मोबाइल दो कलर में उपलब्ध है, noble gold और elite purple, इसके साथ ही यह मोबाइल IP68 & IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे अंडर वाटर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।

Vivo V60e

प्रोसेसर और परफार्मेंस

Vivo V60e मोबाइल को शक्ति देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7360 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधरित एक दमदार परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर है, अगर परफॉर्मेंस के बात करें तो vivo V60e मोबाइल से स्मूथ मल्टिटास्किंग और गेमिंग की जा सकती है, bgmi गेम को 60fps की ग्राफिक में खेला जा सकता है, यानि गेमिंग का अनुभव स्मूथ मिलता है। वही यह मोबाइल तीन वेरियेंट में आता है 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB और इस मोबाइल में UFS 2.2 स्टोरेज टाइप गया है, लेकिन UFS 3.0 स्टोरेज तो दिया जाना चाहिए था। यदि आप एक प्रीमीयम लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाले मोबाइल की तलाश कर रहे है, तो vivo V60e मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

कैमरा परफोर्मेंस में बड़ा अपग्रेट

vivo की V सीरीज हमेशा से ही बेस्ट कैमरा के लिए मशहूर है, और इस बार भी Vivo V60e मोबाइल में भी कैमरा में बड़ा अपग्रेट किया गया है, vivo V60e मोबाइल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है, जिससे अस्थिर स्थिति में भी बिलकुल स्टैबल वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है, इसके साथ ही यह कैमरा दिन हो या रात फोटो इतने शार्प डिटेलिंग और क्लीयर टोन में क्लिक करता है कि DSLR कैमरा को भी मात दे दे। और दुसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जिससे ग्रुप फोटो क्लिक की जा सकती है, फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर सकते है, इस मोबाइल के रियर और फ्रंट दोनो कैमरे से 4K 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, यदि आप अच्छे कैमरा वाले मोबाइल की तलाश कर रहे है तो Vivo V60e मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

बैटरी और चार्जर परफॉर्मेंस

vivo V60e मोबाइल में इस बार Vivo V50e की तुलना में एक 6500mah बडी बैटरी दी गई है, जो उन यूजर के लिए अच्छी साबित होती है, जो मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते हैं, या गेमिंग करते है और लंबे समय तक बैकअप चहाते है, इतना ही नहीं इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देता है, यदि आपको भी बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जर वाले किसी मोबाइल की तलाश है तो Vivo V60e मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

कनेक्टिवटी सपोर्ट

  • 5G+5G Dual Sim Support
  • 10 5G Bands Support
  • Dual Band Wifi
  • Bluetooth 5.4 Support
  • USB 2.0 Type-C Port
  • NFC Support

वेरियेंट और कीमत

  1. 8GB/128GB = ₹29,999
  2. 8GB/256GB = ₹31,999
  3. 12GB/256GB = ₹33,999

निष्कर्ष

कुल मिलाकर Vivo V60e 5G इस साल के सबसे बैलेंस्ड स्मार्टफोनों में से एक साबित होता है।इसका 200MP कैमरा फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव देता है, जबकि 6500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग इसे लॉन्ग रन यूज़र्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। mediaTek Dimensity 7360 प्रोसेसर परफॉर्मेंस भी स्मूद देता है और IP68 & IP69 रेटिंग इसे टिकाऊ भी बनाती है। डिजाइन और पावर – तीनों चीजों का शानदार मेल है।अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो प्रीमियम लुक के साथ दमदार फीचर्स दे, तो Vivo V60e 5G निश्चित रूप से एक बेहतरीन विकल्प है।

Leave a Comment