Vivo का T सीरीज का एक दमदार स्मार्टफोन होने जा रहा लॉन्च। Vivo ने स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में एक बार फिर से Vivo T4 ultra मोबाइल के साथ धमाकेदार एंट्री पेश करने जा रहा है। जो 100W फास्ट चार्जर के साथ आने वाला है और तो और ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है जो 4K video रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही 50MP टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलने वाला है जो 100x जूम के साथ आने वाला है। हालांकि vivo की तरफ़ से इस जानकारी की पूरी तरह पुष्टि नहीं की गई है।
Vivo T4 Ultra के बेहतरीन फीचर्स
1 Vivo T4 Ultra: डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo T4 Ultra मोबाइल में 6.67 इंच की QUAD CURVED OLED डिस्प्ले देखने को मिलने जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाली है जो 1.5k रेजुलेशन के साथ आने वाली है। और 5000nits पीक ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलने वाली है। वाली है हालांकि पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है। बात की इस स्मार्टफोन के डिजाइन की तो बिलकुल सिल्म और ग्लास बैक बॉडी के साथ आने वाला है इसकी डिजाइन और लुक बिलकुल अल्ट्रा प्रीमियम होने वाला है जो बहुत आकर्षक दिखाई देगा। यह मोबाइल दो कलर में देखने को मिल सकता है ब्लैक और ब्लू ऑफिशियली कलर का नाम रिवील नही किया गया है।

2.कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस
vivo T4 Ultra mobile me triple camera setup dekhne ko Milne wala hai jisme 50PM soiny imx921 सेंसर दिया गया है जो 4K वीडियो को सपोर्ट करने वाला है जो वीडियो क्रिएटर के लिए बिलकुल बेस्ट होने वाल है। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिलने वाला है और 50MP का टेलिफोटो लेंस देखने को मिलने वाला है जो 100x zoom सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा। जिससे आप बिलकुल क्लियर moon की फोटो क्लिक कर पाओगे और तो और अल्ट्रा एचडी डॉकोमेंट स्कैनर, सुपर moon जूम जैसे AI फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।
3. Vivo T4 Ultra परफॉर्मेंस
Vivo T4 Ultra mobile me mediaTek Dimensity 9300 plus प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बिलकुल बेस्ट प्रोसेसर होने वाला है। यानी Vivo का यह मोबाइल गैमर्स और हार्ड यूजर के लिए बिलकुल परफेक्ट होने वाला है। इस मोबाइल से 90fps की स्मूथ गेमिंग बिलकुल आसानी से की जा सकेगी और आप इसमें वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है। यह मोबाइल अनुमानित दो वेरियंट्स 1. 12GB 256GB 2. 16GB 512GB में देखने को मिलेगा। को LPDR UFS 4.0 या UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।

4.बैटरी और चार्जर परफॉर्मेंस
vivo T4 Ultra mobile me 6000mah या उससे बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी तक कन्फर्म नही किया गया है। इसके साथ ही 100W या 90W फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा। जो इस मोबाइल को 30—35 मिनट में 100% चार्ज कर देगा। और बड़ी बैटरी लगातार पूरे दिन का बैकअप देने में बिलकुल सक्षम है यानी मोबाइल की हर मोड़ को बिलकुल अच्छे से परफॉर्म करने वाला है वो चाहे गेमिंग हो मल्टीटास्किंग, कैमरा हो या फिर चार्जिंग और बैटरी हो। हर मामले में बिलकुल बेस्ट होने वाला है।
5. Vivo T4 Ultra कब होगा लॉन्च!
हालांकि Vivo T4 Ultra मोबाइल के लॉन्च को लेकर vivo की तरफ से अभी तक कोई फिक्स डेट रिवील नही की गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक Vivo T4 Ultra मोबाइल जून के मिड वीक या लास्ट वीक में लॉन्च होने की पूरी संभावना है लेकिन कुछ अन्य खबरों के मुताबिक Vivo T4 Ultra मोबाइल जुलाई के फर्स्ट वीक में लॉन्च हो सकता है। लेकिन इस जानकारी की अभी तक पूर्ण रूप से पुष्टि नही की गई है।

निष्कर्ष
Vivo T4 ultra T सीरीज का सबसे स्टाइलिश और प्रीमियम लुक वाला मोबाइल होने वाला है। जो अच्छे कैमरा, बैटरी ,प्रोसेसर और परफॉर्मेंस के साथ साथ बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। यदि आप भी ऐसे ही मोबाइल की तलाश में है तो आप इस मोबाइल के लॉन्च होने का इंतजार कर सकते है।
नोट:- इस ब्लॉग में दी गई जानकारी का पूर्ण रूप से सटीक होने का कोई प्रमाण नहीं है अतः लॉन्च के समय बदलाव संभव है।