samsung galaxy m17 हुआ लॉन्च मिलेगा 50MP का धाकड़ कैमरा, परफॉर्मेंस भी दमदार!

Mahesh Jatoliya

October 11, 2025

samsung galaxy m17
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

दीपावली की शुभ अवसर पर सैमसंग ने अपना एक और धमाकेदार स्मार्टफोन samsung galaxy M17 को लॉन्च करके स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा दिया है, सैमसंग ने इस बार मिड रेंज सेगमेंट में कैमरा पर बहुत अच्छा काम किया है, परफॉर्मेंस में भी बहुत अच्छा है, चलिए जानते है samsung galaxy M17 मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी क्या यह मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, चलिए जानते है।

samsung galaxy M17 features

Display and design

Samsung galaxy M17 मोबाइल में एक बड़ी 6.67 इंच की FHD+super AMOLED डिस्पले दी गई है, जो एक मिड रंगे स्मार्टफोन में दिया जाना बहुत ही अच्छा बात है, इस डिस्प्ले को स्मूथ रखने के लिए 90Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट दी गई है, जो बजट मोबाइल के लिए अच्छा मानी जाती है, इतना ही नहीं एमोलेड डिस्पले से वीडियो वाचिंग का अनुभव भी बहुत अच्छा मिलता है, इस डिस्पले पर gorila glass victs की प्रोटेक्शन दी गई है जिससे मोबाइल अगर गिर भी जाए तो भी डिस्पले डैमेज नही होती है, इस डिस्प्ले में 1100 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे मोबाइल को धूप में भी आसानी से यूज किया जा सकता है। और इस मोबाइल की डिजाइन भी फ्लैक्सिफ मोबाइल का अनुभव करवाती है। इस मोबाइल का बैक पॉलिकार्बोनेंट से बिल्ड है, जो मैट फिनिशिंग के साथ प्रीमियम फील देता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार सैमसंग ने इस मोबाइल पर बहुत अच्छा ध्यान दिया है, चाहे डिजाइन की बात करें या डिस्पले दोनों मामलों में मोबाइल दमदार लिकल कर आता है।

Processor and performance

Samsung galaxy M17 में दिया गया exynos 1330 प्रोसेसर 5nm टेक्नोलॉजी पर बिल्ड एक मिड रेंज सेगमेंट का पावरफुल चिपसेट है यह चिपसेट मोबाइल के डेली टास्क जैसे मल्टीटास्किंग हो मल्टी मीडिया या वीडियो वॉचिंग के साथ कैजुअल गेमिंग करनी हो जैसे टास्क को बिना लैग आसानी से हैंडल कर लेता है, वही यह मोबाइल LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जो बजट को देखते हुऐ काफी बैलेंस रखा गया है, सबसे कमाल की बात यह है कि इस मोबाइल में आपको 6 years OS & security update मिलेंगे। यदि आप कोई नॉर्मल यूजर है और बजट में एक बैलेंस परफोर्मेंस वाला मोबाइल चाहते है और तो यह मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

Camera setup and performance

Samsung galaxy M17 मोबाइल में इस बार कंपनी ने कैमरा पर अच्छा ध्यान दिया है, इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमे एक 50MP का कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है, यह पहला ऐसा स्मार्टफान है जो बजट सैंगमेंट में OIS सपोर्ट के साथ आता है, यह कैमरा फोटो को शार्प डिटेलिंग और नेचुरल टोन में क्लिक करता है, जिससे फोटो बहुत अच्छी क्वालिटी में क्लिक होती है, दुसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है जो वाइड एंगल फोटो और ग्रुप शॉट्स के लिए अच्छा है,और एक 2MP का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है जो पोट्रेट फोटो क्लिक करने में मदद करता है, फ्रंट में एक 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो FHD क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकता है, रियर और फ्रंट दोनो कैमरा से FHD 30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। अगर 11 हजार के बजट को देखा जाए तो इस मोबाइल में अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है।

Battery and charging support

samsung galaxy M17 मोबाइल में 5000mah की बैटरी दी गई है, जो काफ़ी अच्छी बात है इस बैटरी के साथ मोबाइल एक दिन का बैकअप आराम से दे देता है, , और अगर मोबाइल का नॉर्मल उपयोग किया जाए तो मोबाइल एक दिन से ज्यादा बैकअप दे देता है, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिग सपोर्ट दिया गया है, लेकिन चार्जर बॉक्स में नही मिलता है, यह चार्जर आपको बाहर से खरीदना होगा। यदि आप भी कोई ऐसे samsung मोबाइल को खोज रहे है, जो 11 हजार के बजट में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आता हो तो यह मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

Variance and price

RAM + Storage Price (भारत)
4 GB + 128 GB ₹ 12,499 (With Offer)
6 GB + 128 GB ₹ 13,999
8 GB + 128 GB ₹ 15,499

Conclusion

samsung galaxy M17 एक बजट फ्रैंडली मोबाइल है, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, यदि आप भी एक बजट फ्रैंडली कीमत में अच्छे मोबाइल की लगा कर रहे है, तो तो इस मोबाइल में दी गई FHD+super AMOLED डिस्पले, वीडियो वॉचिंग के लिए अच्छी है, और यदि आप नॉर्मल गेमिंग करते है तो exynos 1330 प्रोसेसर भी अच्छा है, और यदि आप फोटोग्राफी के शौकीनों में से है तो उसका 50MP कैमरा आपके लिए अच्छा सबित हो सकता है, कुल मिलाकर देखा जाए तो यह मोबाइल एक बजट फ्रैंडली कीमत में ऑलराउंडर मोबाइल है यदि आप भी ऐसे ही किसी मोबाइल की तलाश कर रहे है तो यह मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment