samsung galaxy F36: लॉन्च हुआ प्रीमीयम 5G स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत, क्या है फीचर्स और खूबियां!

Date:

samsung galaxy F36: स्मार्टफोन की दुनिया में आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता ही रहता है, samsung ने अपनी धमाकेदार वापसी के साथ लोंच कर दिया है अपना नया प्रीमियम 5G स्मार्टफोन जो न सिर्फ, दमदार परफॉर्मेंस के लिए होने वाला है, बल्की यह मोबाइल बजट सेंगमेंट में एक नया गेमचेंज होने वाला है, आइए जानते है इस मोबाइल के सारे प्रीमियम फीचर ले बाते में क्या कीमत होंगी, सबकुछ।

samsung galaxy F36 के फीचर्स

1. प्रीमियम डिजाइन और डिस्प्ले

samsung galaxy F36 मोबाइल में 6.7 इंच की super HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1.5k रेजुलेशन के साथ देखने को मिलती है और 120Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो स्क्रोलिंग को काफी स्मूथ बना देती है। इस मोबाइल से वीडियो और मूवी देखने का एक्सप्रियंस भी काफी अच्छा मिलता है। इस डिस्प्ले के साथ कोरिंग गोरिला ग्लास विकटस+ का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है, जो मोबाइल को डैमेज से बचाता है, बात की जाए डिजाइन की तो मोबाइल के बैक में लीडर को फिनिशिंग दी गई है, जो मोबाइल के लुक को काफी प्रीमियम फील देता है, यह मोबाइल तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलता है red black और voilet कलर में, यह कलर काफी यूनिक लगते है।

2. कैमरा का दमदार परफॉर्मेंस

samsung galaxy F36 के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP का कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है, OIS कैमरा होने से क्वालिटी में तो अपग्रेट देखने को मिलता है साथ ही फोटो की क्वालिटी में शर्फनेश और डिटेलिंग अच्छी आती है, इस कैमरे से 4k @30 fps क्वॉलिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस दिया गया है जिससे हर एंगल से अच्छी फोटो कैप्चर की जा सकती है, 2MP का माइक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी कैमरा 13MP का दिया गया है जिससे आप ना केवाल हाई क्वॉलिटी में फोटो क्लिक कर सकते है बल्की इससे भी 4k @30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

3. मोबाइल का दमदार परफॉर्मेंस

samsung galaxy F36 मोबाइल के परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए इसमें यूज किया गया है exyons 1380 चिपसेट जो 5nm टेक्नोलॉजी पर आधारित एक दमदार परफॉर्मेंस वाला चिपेस्त है, जिससे न सिर्फ आप हार्ड मल्टीटास्किंग कर सकते है, साथ ही इससे आप बिना लैग के 60fps तक की स्मूथ गेमिंग भी कर सकते है। इस मोबाइल में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलता है जो बजट सैंगमेंट में काफी अच्छी बात है, इस मोबाइल के साथ 6 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का कंपनी से वादा किया है। और इस मोबाइल के साथ काफी सारे AI फीचर्स भी मिलते है, सर्कल तो सर्च, ऑब्जेस्ट रिमूवल जैसे AI फीचर्स मिलते है।

4. मोबाइल की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

samsung galaxy F36 मोबाइल में 5000mah की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो पूरे दिन के उपयोग तक भी आपका साथ निभायेगी। यानी मोबाइल की बैटरी पूरे दिन का बैकअप आराम से दे देगी। इस मोबाइल में 25w का सुपर फास्ट चार्जर सपोर्ट भी मिलता है, हालांकि चार्जर बॉक्स में नही दिया जाता है, चार्जर आपको खरीदना पड़ेगा, यह चार्जर कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल को फुल चार्ज कर देगा।

निष्कर्ष

आपका बजट 20 हजार तक का है और यदि आप किसी ऐसे मोबाइल की तलाश में है जो अच्छे डिस्प्ले क्वालिटी जैसे एमोलेड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और अच्छे परफॉर्मेंस वाला हो, तो samsung galaxy F36 मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इसमें मिलती है, super HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, साथ ही 5000माह की बैटरी, अच्छे कैमरा भी मिलते है, यानी यह मोबाइल आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठने वाला है। आप इस मोबाइल को खरीद सकते है यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Yamaha XSR 155: एक रेट्रो-मॉडर्न राइड का अनुभव

Yamaha XSR 155: मोटरसाइकिल की दुनिया में, कुछ बाइक्स...

Iqoo z10r: कब होगा लॉन्च जानिए क्या हैं कीमत फीचर्स और खूबियां!

स्मार्टफोन की दुनिया में की दुनिया में जहां हर...

Kawasaki Z400 भारत में कब होगी लॉन्च? जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Kawasaki z400: भरतीय टू-व्हीलर मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक्स की...