स्मार्टफोन की दुनिया में realme ने एक बार फिर से Realme GT7 मोबाइल को लॉन्च करके एक धमाकेदार वापसी की है। इस स्मार्टफोन में बवाल के नए नए AI फीचर्स भी मिलते है। Realme का यह मोबाइल ना केवल गेमिंग में बेस्ट है बल्कि हार्ड मल्टीटास्किंग और हाई परफॉर्मेंस के लिए भी बेस्ट होने वाला है। रियलमी का यह मोबाइल खास कर गेमिंग के लिए लॉन्च किया गया है। जानते है इस ब्लॉग के साथ, क्या है सारे फीचर्स और खूबियां।

Realme GT7 यानी बवाल के फीचर्स!
1.डिस्प्ले और डिजाइन
Realme 6T7 मोबाइल में 6.78″ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जो बहुत स्मूथ स्क्रोलिंग प्रावाइड केरते है। इतना ही नहीं इस मोबाइल में 6000Nits Peak brightness भी दी गई है। जिससे आप धूप में भी बिलकुल आसानी से मोबाइल को उपयोग कर सकते है। और तो और डिस्प्ले में Gorilla Glass 71 का प्रोटेक्शन दिया गया है जिससे अगर मोबाइल घिर भी जाए तो डिस्प्ले बिलकुल प्रोटेक्ट रहेगी। इस मोबाइल में 26000Hz Touch sampling rate भी दी गई है। Realme 6T7 मोबाइल बिलकुल स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ आता है। यह मोबाइल दो कलर में उपलब्ध है 1.IceSense Blue 2.IceSense Black

2. Realme GT7 परफॉर्मेंस बिल्कुल बवाल!
Realme 6T7 स्मार्टफोन में आपको मिलता है MediTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया गया है जो बिलकुल गेमिंग को बवाल बना देता है इस मोबाइल से आप 120fps स्मूथ गेमिंग कर सकते है। इतना ही नही कंपनी का दावा है की इस मोबाइल से लगातार 120fps bgim pubg जैसे गेम को 7 घंटो तक खेला जा सकता है। यह मोबाइल तीन वेरियंट्स में देखने को मिलता है। 1. 8GB RAM 256GB स्टोरेज 2. 12GB RAM 256GB स्टोरेज. 3. 16GB RAM 512GB स्टोरेज जो UFS 4.0 को सपोर्ट करता है।
3.कैमरा क्वालिटी बिल्कुल DSLR जैसी!
Realme GT7 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50MP (OIS) Sony IMX 906 , 50MP (2X) TelePhoto कैमरा, और 8MP Ultra wide कैमरा देखने को मिलता है। 50MP (OIS) कैमरा से आप 4k 60fps वीडियो रिकॉर्ड के साथ साथ 8K 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। जो एक वीडियो क्रिएटर के लिए बिल्कुल बेस्ट है। 50MP (2X TelePhoto कैमरा से आप दूर की फोटो को भी बिलकुल क्लियरिटी से कैप्चर कर सकते है। फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 सेंसर के साथ मिलता है जिससे भी 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड आसानी से की जा सकती है।

4. बैटरी और चार्जर प्रिफॉर्मेंस
Realme GT7 स्मार्टफोन में 7000mah की सुपर लार्ज बैटरी देखने को मिलती है जो 2 दिन का बैकअप आराम से दे देती है। वही इस बैटरी को चार्ज करेगा 120W का सुपरफास्ट चार्जर जो केवल 40 मिनट में 0% से 100% बैटरी को चार्ज कर देना वाला है। और तो और इस मोबाइल में बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे गेमिंग केरते समय भी मोबाइल चार्ज किया जा सकता है। और इस मोबाइल में बैटरी को fiberglass से प्रोटेक्ट किया गया है जिससे बैटरी लाइफ में बढ़ती है और गर्मी में भी मोबाइल बिलकुल ठंडा रहता है।

निष्कर्ष
यदि आपका बजट 40 हजार के बीच है और आप एक ऐसा मोबाइल तलाश रहे है जो गेमिंग और हार्ड मल्टीटास्किंग, कैमरा, लार्ज बैटरी और परफॉर्मेंस में अच्छा हो तो आपके लिए Realme GT7 बिलकुल अच्छा विकल्प है।
ऐसे ही लेटेस्ट मोबाइल और न्यू लोंचेस मोबाइल के सबसे पहले जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट जरूर विजिट करें।