realme के मोबाइल हमेशा से ही प्रीमियम और यूनिक होते है जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ कैमरा के मामले में भी अच्छा होते है, इस बार realme अपनी अगली सिरीज realme 16 सिरीज को भारत में बहुत जल्द लॉन्च करनें वाली है, आइए जानते है क्या इस बार भी realme 16 सीरीज में अच्छा कैमरा सेटअप देखने को मिलता है या नही, और परफॉर्मेंस के मामले में कैसा होने वाला है, इस ब्लॉग में हम इस मोबाइल के लीक्स फीचर्स के बारे में चर्चा करने वाले है और जानेंगे खुबिया कैसी होने वाली है, मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए ब्लॉग को पुरा जरुर पढ़े।
realme 16 leaks specifications
display and design
सूत्रों के मुताबिक इस मोबाइल का डिजाइन बिल्कुल यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ आने वाला है जो मोबाइल को प्रीमियम फिनिशिंग और लुक दोनों देगा मोबाइल दिखने में बहुत आकर्षक होने वाला है बात करें डिस्प्ले की तो इस मोबाइल में 6.8″ 1.5K 120Hz Quad Curve OLED display देखने को मिलेगी तो स्क्रोलिंग का अनुभव अच्छा रहने वाला है बात करें कांटेक्ट कंज्यूम के मामले में डिस्प्ले कैसे होने वाली है तो टॉप नाच देखने को मिलने वाली है यूट्यूब पर HDR कंटेंट का माजा ले पायेंगे, अभी तक कन्फर्म जानकारी सामने नही आई है तो अधिकारी साइट पर ज़रूर नजर रखे।

camera setup
realme 16 मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमें 50MP का OIS कैमरा देखने को मिल सकता है साथ ही एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है, यानी पास और दूर के साथ वाइड एंगल कैमरा हर मामले में मोबाइल कैमरा बेस्ट होने वाला है फ्रंट कैमरा के बारे मैं अभी कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस मोबाइल के pro वेरियेंट में 200MP का कैमरा देखने को मिल सकता है, अगर यह कैमरा सैटअप मोबाइल में देखने को मिलता है तो मोबाइल कैमरा के मामले में एक नम्बर होने वाला है।
Device Performance
realme 16 मोबाइल में वायरल खबरों और लीक्स स्पेसिफिकेशन के आधार पर देखा जाए तो मोबाइल में Snapdregon 7 gen 4 प्रोसेसर के साथ मोबाइल लॉन्च हो सकता है, यह 4nm प्रोसेसर है जो दमदार लैग फ्री और स्मूद परफॉर्मेंस देता है, अगर यही प्रॉसेसर मोबाइल के साथ मिलता है तो मोबाइल से स्मूथ मल्टीटास्किंग और गैमिंग दोनो की जा सकेंगी, कुल मिलाकर परफॉर्मेंस के मामले में मोबाइल अच्छा होने वाला है और सूत्रों के अनुसार मोबाइल के परफोर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इस मोबाइल के साथ एक AI चिप भी देखने को मिल सकती है, इस प्रकार मोबाइल में परफॉर्मेंस के मामले में कोई कंप्रोमाइज नहीं देखने को मिलेंगा।
Battery and charger
लीक्स के मुताबिक realme 16 मोबाइल में 7000mah की बड़ी बैटरी की देखने को मिल सकती है, जो गेमर और क्रिएटर के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी जो पढ़ाई करते हैं उनके लिए भी अच्छी साबित होने वाली है, यह बैटरी 2 दिन का बैकअप आराम से निकाल कर दे देगी इतना ही नहीं इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 80 वोट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है जो मोबाइल को बहुत तेजी से चार्ज कर देगा और कम समय में लंबा बैकअप देखने को मिलेगा और मोबाइल को बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
cONCLUSION
realme 16 मोबाइल के लिख फीचर्स को देखा जाए तो यह मोबाइल उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो परफॉर्मेंस अच्छा चाहते हैं साथ में कैमरा सेटअप भी अच्छा हो और बैटरी के मामले में भी अच्छा वह बड़ी बैटरी हो और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो साथ में कंटेंट कंज्यूम के लिए अच्छी डिस्प्ले हो डिजाइन भी अच्छा हो प्रीमियम हो तो यह मोबाइल उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है बाकी अभी मोबाइल लॉन्च नहीं हुआ है तो इसके फीचर्स लॉन्च के समय मोबाइल के फीचर्स में बदलाव हो सकता हैं।
