poco का नया स्मार्टफोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, और लिक्स के मुताबिक इस मोबाइल का नाम poco x8 pro होने वाला है, और यह मोबाइल इस बार परफॉर्मेंस फॉक्स होने वाला है, और यह मोबाइल कॉम्पैक्ट साइज का होने वाला है, चलिए इस मोबाइल के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं, और क्या यह मोबाइल आपका अगला मोबाइल हो सकता है आइए जानते है।
poco x8 pro key specs
Design and display
इस मोबाइल की लीक हुई जानकारी के अनुसार, Poco X8 Pro एक प्रीमियम और आकर्षक डिज़ाइन के साथ लॉन्च होने वाला है, जिसमें फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो Poco X7 सीरीज़ से मिलता-जुलता हो सकता है। इस मोबाइल में 6.6″ 1.5k 120Hz Flat OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, अगर कंपनी इसे बजट कीमत में लॉन्च करती है तो यह बहुत अच्छी डिस्प्ले हो सकती है जिसमें न केवल स्मूथ स्क्रोलिंग का अनुभव मिलेगा साथ कलर्स कॉन्बिनेशन बहुत अच्छा होने वाला है जो वीडियो वाचिंग मूवी और गेमिंग सबका मजा बरकरार रखेगी।

camera Setup
Poco X8 Pro मोबाइल में लिक्स के मुताबिक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे 50MP का मैन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी देखने को मिल सकता है, और फ्रंट कैमरा 32MP का देखने को मिल सकता है, यदि इसी कैमरा सेटअप के साथ मोबाइल लॉन्च होता है तो यह मोबाइल एक अच्छा कैमरा वाला मोबाइल साबित हो सकता है, लेकिन अभी मोबाइल लॉन्च नही हुआ है तो लॉन्च के बाद मोबाइल के कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Device Performance
Poco X8 Pro में लिक्स के मुताबिक इस मोबाइल में mediaTek Dimensity 8500 प्रॉसेसर देखने को मिलेगा, यह प्रोसेसर मोबाइल को दमदार बना देगा और मोबाइल में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस डिलीवर करने वाला है, bgmi जैसे गेम को बहुत स्मूथ और हाई ग्राफिक पर के पाओगे, वही मल्टीटास्किंग भी बहुत अच्छी कर पाओगे मोबाइल में किसी प्रकार का लैग या हीटिंग प्रोब्लम देखने को नहीं मिलेंगी और आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का माजा ले पायेंगे।
battery and charger
Poco X8 Pro मोबाइल में लिक्स के अनुसार 8000mah की टर्बो बैटरी देखने को मिलेगी जिससे मोबाइल को दो से तीन दिन आराम से उपयोग किया जा सकेगा साथ ही स्ट्रीमर के लिए यह मोबाइल बहुत अच्छा साबित होने वाला है, और साथ ही इस मोबाइल में 100W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है, जिससे मोबाइल को जल्दी से चार्ज भी किया जा सकेगा और लंबा बैटरी बैकप भी मिलेगा। कुल मिलाकर मोबाइल की बैटरी और चार्जर मोबाइल को पॉवर हाउस बना देगें।
Variant and price
- 12GB RAM + 512GB Storage ~₹45,990
- 8GB RAM + 256GB storage ~₹38,990
cONCLUSION
कुलमिलाकर poco x8 pro मोबाइल उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प होने वाला है जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग करते हो और गेमिंग के लिए मोबाइल की तलाश कर रहे है, इसमें दी जानें वाली बड़ी बैटरी स्ट्रीमिंग और गेमिंग में साथ निभाने वाली है और इसमें दी जानें वाली डिस्प्ले मोबाइल में मूवी और वीडियो के साथ कॉन्टेंट कंज्यूम का शानदार अनुभव देने वाली है। हालांकि अभी मोबाइल लॉन्च नही हुआ है तो लॉन्च के समय मोबाइल के फीचर्स और डिजाइन में बदलाव संभव है।
