गरीबों के बजट में लॉन्च होने जा रहा oppo का 6000mah की बैटरी वाला प्रीमियम स्मार्टफोन!

Mahesh Jatoliya

June 15, 2025

Oppo Reno 14
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

OPPO इस बार स्मार्टफोन के गर्म मार्केट में अपनी दमदार वापसी कर जा रहा अपने न्यू स्मार्टफोन oppo Reno 14 स्मार्टफोन के साथ जो ना केवल AI फीचर्स से लैस होने वाला है बल्कि यह मोबाइल प्रीमियम लुक के साथ आने वाला है। इस मोबाइल में कंपनी ने स्क्रीन पर एक ग्लास प्रोटेक्शन देने का दावा किया है। इस ब्लॉग में जानते है oppo Reno 14 मोबाइल के फीचर्स, कीमत और खूबियों के बारे मे पूरी जानकारी।

Oppo Reno 14

oppo Reno 14 के फीचर्स

1. डिजाइन और डिस्प्ले

लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार oppo Reno 14 स्मार्टफोन में 6.83 इंच की 1.5K रेजुलेशन वाली OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। इस मोबाइल में फ्लैट डिस्प्ले मिलने वाली है। OLED डिस्प्ले से ब्लैक कलर काफी डार्क विजुवल होता है। कलर ज्यादा नेचुरल और शार्प दिखते हैं। जिससे वीडियो क्वालिटी और गेमिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा मिलता है। यदि लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल में डिस्प्ले देखने को मिलती है तो यह मोबाइल बजट में बवाल होने वाला है।

2. कैमरा क्वालिटी अनुभव बिलकुल बवाल!

लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार oppo Reno 14 मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमे 50MP मैन कैमरा , 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है। इसका मैन 50MP कैमरा ना केवल बेस्ट क्वालिटी की फोटा क्लिक कर पाएगा। बल्की 4K @60fps तक का स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है। फ्रंट कैमरा भी 50MP का देखने को मिल सकता है जिससे भी 4K @60fps तक स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। यदि आप एक अच्छे कैमरा वाले मोबाइल की तलाश में है तो यह मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

3. परफॉर्मेंस गेमिंग में भी परफेक्ट

oppo Reno 14 मोबाइल में mediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो इस मोबाइल के परफॉर्मेंस को काफी बूस्ट कर देगा। इस चिपसेट के साथ यह मोबाइल एक बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन भी बन जायेगा। जिससे आप pubg और bgmi जैसे गेम 90fps स्मूथ और हाई ग्राफिक्स पर लैग फ्री खेल पाएंगे जिससे गेमिंग एक्सप्रियंस भी काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है। अगर बात की जाए मल्टीटास्किंग की तो यह मोबाइल मल्टीटास्किंग के लिए भी अच्छा होने वाला है।

4 बैटरी और चार्जर कनेक्टिव्टी

सूत्रों के अनुसार oppo Reno 14 मोबाइल में 6000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो आपको हार्ड गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने पर भी दो दिन का बैकअप आसानी से दे देगी। साथ ही 80W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है जो इस मोबाइल को 30 मिनट में ही 50% चार्ज कर देगा। यानी आपको मोबाइल बैटरी खत्म होने की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं रहेगी।

5. लॉन्च और संभावित कीमत

oppo Reno 14 के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई कन्फर्म डेट रिवील नाहिकी गई है। लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल जून के लास्ट वीक या जुलाई के फास्ट वीक में जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि यह जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है। सूत्रों के मुताबिक oppo Reno 14 की संभावित कीमत अंडर ₹20,000 में देखने को मिल सकती है। अगर यह मोबाइल लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार लॉन्च होता है तो मिड रेंज में बवाल होने वाला है।

निष्कर्ष

अगर आप भी लगभग 20,000 रुपये के बजट में एक स्टाइलिश, पावरफुल और कैमरा-फ़ोकस्ड स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Oppo Reno 14 का बेसब्री से इंतेज़ार कर सकते हैं। इसकी 6.83 इंच की OLED डिस्प्ले आपको फ़िल्में, गेम्स और मल्टीटास्किंग के दौरान ज़बरदस्त विज़ुअल्स देगी। इसका प्रोसेसर आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को भी अच्छा बना देगा।

नोट: इस ब्लॉग में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों और लीक्स रिपोर्ट्स पर आधारित है अतः लॉन्च के समय बदलाव संभव है

Leave a Comment