Oppo K13 Turbo होने जा रहा लॉन्च क्या है धमाकेदार फीचर्स, कीमत और उपलब्धता!

Date:

एक बार फिर से oppo ने स्मार्टफोन की इंडिस्टी में तहलका मचा दिया है। Oppo k13 turbo स्मार्टफोन बहुत जल्द मार्केट में बवाल मचाने के लिए लॉन्च होने जा रहा है। जो 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाली है। और तो और 50MP कैमरा के साथ आने वाला है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। 100W फास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है। हालांकि इस जानकारी की पुष्टि नही की गई है। लेकिन OPPO अपने इस गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करके धमाल मचाने वाला है।

Oppo K13 Turbo फीचर्स

1.कमाल की डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन

Oppo K13 Turbo मोबाइल में 6.7 इंच की AMOLED (अनुमानित) डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है और साथ ही यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। AMOLED डिस्प्ले होने से मोबाइल की डिस्प्ले में वीडियो की क्वालिटी बिल्कुल 4K देखने को मिलने वाली हैं। और नेचुरल कलर देखने को मिलेंगे। बात की जाए अगर डिजाइन को तो मोबाइल का डिजाइन बिलकुल प्रीमियम और स्टाइलिश होने वाला है जो किसी भी यूजर का ध्यान अपनी और खींच लेगा।

2. कैमरा क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस

Oppo k13 turbo मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP Main कैमरा रहने वाला है, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का थेपट सेंसर मिल सकता है। और फ्रंट कैमरा 32MP या 16MP का देखने को मिल सकता है। क्योंकि oppo ने अभी तक ऑफिशियली कोई जानकारी साझा नही की है। और इस मोबाइल का कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा जो वीडियो क्रिएटर के लिए बिलकुल बेस्ट होने वाला है।

3. बवाल का गेमिंग परफॉर्मेंस

Oppo k13 turbo मोबाइल में बेस्ट न्यू qualcomm snapdregon 8s gen 4 चिपसेट देखने को मिलने वाला है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को next लेवल तक ले जायेगा। इस मोबाइल से pubg और bgmi जैसे गेम 120fps पर हाई ग्राफिक पर आसानी से खेले जा सकेंगे। और तो और यह oppo का बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है जिससे आप हार्ड गेमिंग के साथ मल्टीटास्किंग भी कर पाओगे। यानी यह मोबाइल गेमर्स के लिए बिलकुल अच्छा विल्कप होने वाला है।

Oplus_131072

4.बैटरी क्षमता और चार्जिंग परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में 7300mah की सुपर लार्ज बैटरी देखने को मिलने वाली है जो 2 दिन का बैकअप देने में बिलकुल सक्षम होगी। इतना ही nah iis mobile ke sath 100W की फास्ट चार्जिन सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है जो मोबाइल को मात्र 45 मिनट में फुल 100% चार्ज कर देगा यानी आप मोबाइल चलते चलते थक जायेंगे लेकिन मोबाइल की बैटरी खत्म नही होने वाली।

5.Oppo k13 turbo कब लॉन्च होगा?

Oppo k13 turbo स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी तक oppo की तरफ से कोई भी ऑफिशियली डेट रिवील नही की गई है। लेकिन कुछ सूत्रों और खबरों के मुताबिक Oppo k13 turbo मोबाइल जून में कभी भी लॉन्च हो सकता है। अब इंतजार है तो केवल Oppo k13 turbo मोबाइल के लॉन्च डेट की।

निष्कर्ष

यदि आप एक गेमर है और बजट फ्री बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो Oppo k13 turbo mobile आपके लिए एक अच्छा विकल्प होने वाली है। और यदि आप एक अच्छे गेमर के साथ साथ एक अच्छे कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस वाले तगड़े स्मार्टफोन की तलाश है तो Oppo k13 turbo मोबाइल आपके लिए बिलकुल अच्छा विकल्प होने वाला है।

नोट:- इस ब्लॉग में दी गई जानकारी का पूर्ण रूप से सटीक होने का प्रमाण नही है अतः ले लॉन्च के समय बदलाव संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related