oneplus Nord 6 बहुत जल्द भारत में होने वाला है लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और खूबियां!

Mahesh Jatoliya

January 6, 2026

Oneplus nord 6
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

oneplus का लास्ट साल का oneplus nord 5 मोबाइल काफ़ी दमदार और पॉवरफुल रहा चाहे परफार्मेंस की बात करें या कैमरा डिजाइन हर मामले में तगड़ा साबित हुआ, इस नए साल उसी मोबाइल की अगली सिरीज OnePlus Nord 6 भी भारत में बहुत जल्द लांच होने वाली है लिक्स के मुताबिक यह मोबाइल परफॉर्मेंस कैमरा और डिजाइन के मामले में बहुत तगड़ा होने वाला है, आइए जानते है इस मोबाइल में क्या अपग्रेट और क्या खाश फीचर्स दिए जाने वाले है जो, इसे oneplus nord 5 से बेहेतर बनाएंगे, ब्लॉग को पुरा जरुर पढ़े, इस ब्लाग में हम इस मोबइल के लिक्स फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की चर्चा करेंगे।

ONEPLUS nORD 6 LEAKS sPECIFICATIONS

design and display

oneplus nord 6 मोबाइल के डिजाइन के बारे में बात की जाए तो इस मोबाइल का डिजाइन OnePlus nord 5 मोबाइल से मिलता जुलता देखने को मिल सकता है, मोबाइल मैट फिनिशिंग के साथ आने वाला जिससे मोबाइल पर स्क्रेच वगैरा की कोई दिक्कत नही आने वाली है, डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो सूत्रों के मुताभिक इस मोबाइल में 1.5K रेजुलेशन वाली एक 165Hz की OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, हालंकि मोबाइल अभी लॉन्च नही हुआ है तो कंपनी द्वारा अभी तक कन्फर्म जानकारी सामने नही आई है।

camera setup

Oneplus nord 6 मोबाइल में सूत्रों के अनुसार ड्यूल रियर कैमरा सैटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमे 50MP का मैन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सामिल होने वाला है, और फ्रंट कैमरा 32MP का देखने को मिल सकता है, हालंकि यह जानकारी अभी लीक्स पर आधारित है, सही जानकारी लॉन्च के बाद ही सबके सामने आएगी। और यदि इसी कैमरा सेटअप के साथ मोबाइल लांच होता है तो यह अच्छा कैमरा मोबाइल साबित हो सकता है।

Divice performance

oneplus nord 6 मोबाइल में सूत्रों के मुताबिक Qulcomm का पॉवरफुल प्रॉसेसर snapdregon 8s gen 4 दिया जा सकता है, यह पावरफुल प्रोसीजर है जो हार्ड मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे हार्ड टास्क को भी बड़े आसानी से बिना किसी लैग के मक्खन के जैसे स्मूद हैंडल कर सकता है, इतना ही नहीं इस मोबाइल में LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप देखने को मिलेंगे जो फास्ट ऐप लोडिंग और फास्ट डाटा ट्रांसफर करने में मदद करेगा, जिससे मोबाइल फास्ट तो होगा ही साथ ही गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली।

Battery and charger

OnePlus nord 6 मोबाइल में सूत्रों के मुताबिक 8000mah की बड़ी बैटरी दी जानें की सम्भावना है, जो पुरे दिन के उपयोग केबाद भी ख़त्म नही होगी, और गेमर के लिए तो यह बैटरी किसी वरदान से कम नहीं होने वाली है, इसके साथ ही 80W का फास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है जो मोबाइल को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा। हालांकि कंपनी द्वारा अभी पुष्टि नहीं हुई है अतः लॉन्च के बाद बलदाव संभव है।

price and lonch update

OnePlus nord 6 मोबाइल के लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक लॉन्च की तिथि जारी नहीं की गई है और अगर प्राइस की बात करें तो संभावित कीमत ₹34,999 हो सकती है। हालंकि मोबाइल अभी लॉन्च नही हुआ है तो कीमत में बलदाव हो सकता है

CONCLUSION

oneplus nord 6 मोबाइल की संभावित जानकारी के आधार पर देखा जाए तो यह मोबाइल उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प होने वाला है जो अच्छा परफॉर्मेंस अच्छा कैमरा अच्छी बैटरी और अच्छी डिसप्ले चाहते है, तो अगर आप भी उन लोगों में से है तो यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होने वाला है आप इस मोबाइल के लॉन्च तक रुक सकते हैं।

Leave a Comment