nothing phone 3: जानिए क्या है फीचर्स कब होगा लॉन्च,क्या है कीमत और खूबियां

Date:

nothing एक बार फिर स्मार्टफोन के मार्केट में खलबली मचाने बहुत जल्द ला रहा nothing phone 3 जो न सिर्फ अपने प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला है बल्की न्यू लाइटिंग फीचर्स इस मोबाइल के लुक को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देगा। Nothing का यह मोबाइल परफॉर्मेंस में बिलकुल बवाल होने वाला है क्योंकि कुछ लीक्स जानकारी के मुताबिक इस मोबाइल में Qulcomm snapdregon 8 elite चिपसेट देखने को मिलने वाला है। जबकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल में snapdregon 8s gen 3 चिपसेट भी देखने को में सकता है। लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। आइए जानते है इस मोबाइल की पूरी जानकारी।

nothing phone 3 कब होगा लॉन्च?

nothing phone 3 मोबाइल के लॉन्च को लेकर काफी खबरे चर्चा में चल रही है। सूत्रों के अनुसार nothing phone 3, जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है। कुछ लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार nothing phone 3, 1 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी लॉन्च डेट की आधारित पुष्टि नहीं हुई है।

nothing phone 3 के फीचर्स

1.डिजाइन और डिस्प्ले

लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार nothing phone 3 में 6.7 इंच की 1.5k रेजुलेशन वाली AMOLED LTPO डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। जो आपके मोबाइल को काफी स्मूथ बना देगी। इस डिस्प्ले से मूवी और गेमिंग का माजा दुगुना हो जाने वाला है। इस एमोलेड डिस्प्ले में कलर बहुत नेएचुरल मिलने वाले है जिससे वीडियो की क्वालिटी बिलकुल next लेवल देखने को मिलेगी।

2.परफॉर्मेंस और गेमिंग

लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार nothing phone 3 में Qulcomm snapdregon 8 elite चिपसेट देखने को मिलने वाला है जो अभी तक का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है। हार्ड मल्टिटास्किंग हो या हार्ड गेमिंग आप इस मोबाइल में बिलकुल स्मूथ और हाई ग्राफिक में बिना लैग के कर पाओगे। यदि आप एक गेमर है और बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आप nothing phone 3 का इंतजार कर सकते है। Nothing phone 3 मोबाइल OnePlus 13s को कड़ी टक्कर देने वाला है।

3. कैमरा क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस

सूत्रों के मुताबिक nothing phone 3 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमे 50MP का main कैमरा रहने वाला है। जिससे आप ना केवल हाई क्वॉलिटी फोटो क्लिक कर पाएंगे बल्की आप इस मोबाइल से 4K @60fps तक की हाई क्वालिटी और स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इतना ही नही 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलने वाला है जिससे आप हर एंगल से बिलकुल परफेक्ट और हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर पाएंगे। और तो और 50MP का टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलने वाला है जिससे दूर की वस्तुओं की भी बिना क्वालिटी खोए क्लीन फोटो क्लिक कर पाएंगे। सेल्फी कैमरा 32MP का मिलने वाला है जो हाई क्वालिटी ग्रुप फोटो क्लिक आसानी से कर लेगा। यदि आप एक फोटो के सोकीन है तो यह मोबाइल आपके लिए अच्छा का,era वाला मोबाइल हो सकता है।

4. बैटरी और चार्जिंग परफॉर्मेंस

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक nothing phone 3 में 5000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो पूरे दिन का बैकअप आराम से देने वाली है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है जो इस मोबाइल को केवल कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर देगा। और तो और 25W फास्ट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है इसलिए आप गेमिंग करते हुए भी मोबाइल को आसानी से फास्ट चार्ज कर पाएंगे।

5. संभावित कीमत और उपलब्धता

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक nothing phone 3 की संभावित स्टार्टिंग कीमत ₹59,999 और ₹69,999 हाईएस्ट कीमत बताई जा रही है। लीक्स के मुताबिक मोबाइल दो वेरिंट्स में उपलब्ध हो सकते है 8GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ और 12GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ। बाकी मोबाइल लॉन्च होने के बाद NOTHING की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप इसे खरीद पाएंगे और इसोमार्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेगा और कुछ दिनों में ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध हो जायेगा।

निष्कर्ष

यदि लीक्स रिपोर्ट्स के फीचर्स के अनुसार ही मोबाइल लॉन्च होता है तो यह मोबाइल काफी प्रीमियम और बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ तगड़ा मोबाइल होने वाला है अगर आप एक एक ऐसे मोबाइल की तलाश में है जो बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर के साथ एक बेस्ट कैमरा सेटअप के साथ आने वाला हो हो तो आप इस मोबाइल के लॉन्च का इंतजार कर सकते है। यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related