Motorola G96 5G: मिड रेंज में प्रीमियम 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च जानिए क्या है कीमत फीचर्स और खुबिया!

Mahesh Jatoliya

July 9, 2025

Motorola G96 5G
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

motorala ने इस बार अपना एक और प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन motorola G96 5G मोबाइल लॉन्च कर दिया है। जो न सिर्फ प्रीमियम लुक के साथ आता है। बल्की मिड रेंज में एक दमदार परफॉर्मेंस वाला मोबाइल होने वाला है। साथ ही moto का यह मोबाइल बेस्ट कैमरा वाला मोबाइल होने वाला है। इतना ही नही यह मोबाइल बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर के साथ आने वाला है। आइए जानते है इस ब्लॉग में मोबाइल के सारे फीचर्स, के साथ कीमत और खूबियों के बारे में जानेंगे।

Motorola G96 5G मोबाइल के फीचर्स

Motorola G96 की डिजाइन और डिस्प्ले

Motorola G96 मोबाइल 6.67″ FHD+ POLED 3D CURVED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जो मोबाइल की डिस्प्ले को काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। यह डिस्प्ले 1600 nits हाई ब्राइटनेस के साथ आता है। जिससे अगर मोबाइल को धूप में भी यूज किया जाए तो भी कोई दिक्कत नही होने वाली है। मोबाइल की डिस्प्ले में गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है, जिससे अगर मोबाइल गिर भी जाए तो मोबाइल सुरक्षित रहता है। बात की जाए डिजाइन की तो मोबाइल को डिजाइन बिलकुल प्रीमियम देखने को मिलता है। 7.9mm की थिकनेस के साथ यह मोबाइल हाथो में पकड़ने पर भी काफी प्रीमियम लगता है। इसका यह प्रीमियम डिजाइन देखने में काफी आकर्षक लगता है।

Motorola G96 का दमदार परफॉर्मेंस

Motorola G96 5G मोबाइल में Qulcomm snapdregon 6s gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह snapdregon का एक पॉवरफुल चिपसेट है, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। बात की जाए मल्टीटास्किंग की तो इस मोबाइल से आप बिना किसी लैग के स्मूथ मल्टीटास्किंग कर सकते है। और यदि आप गेम खेलने के शौकीन है तो यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। Bgmi जैसे गेम इस मोबाइल से 60fps तक की स्मूथ ग्राफिक पर खेले जा सकते है। मोबाइल LPDDR4X RAM के साथ UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। जो फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए बेस्ट है। साथ ही यह मोबाइल moto के लेटेस्ट वर्जन android 15 पर चलता है जो बेस्ट ai फीचर्स के साथ आता है।

Motorola G96 का कैमरा परफॉर्मेंस

Motorola G96 5G मोबाइल में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 50MP Sony LYTIAM 700C प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। इस कैमरा की क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है। इस कैमरा से आप 4K @30fps तक की स्मूत वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। वही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है। जिससे आप हर एंगल से अच्छे फोटो क्लिक कर सकते है। फ्रंट कैमरा 32MP का कैमरा दिया गया है। जिससे आप हाई क्वालिटी सेल्फी फोटो क्लिक कर है सकते है साथ ही इस कैमरा से भी 4K @30fps तक की स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Motorola G96 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड

Motorola G96 मोबाइल में 5500mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। जो एक दिन का बैकअप आराम से दे देती है। वही अगर नॉर्मल यूज किया जाए तो मोबाइल की बैटरी दो दिन का बैकअप आराम से दे देती है। वही इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 33W का एक फास्ट चार्जर भी दिया गया है। जिससे। मोबाइल को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। यदि आप भी एक बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर वाले मोबाइल की तलाश में है तो यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Motorola G96 5G के अन्य फीचर्स

  • Smart Connect 2.0
  • Femily Space
  • Moto Secure

Motorola G96 5G के AI फीचर्स

  • Al Photo Enhancer: जिससे फोटा की क्वालिटी इंप्रूव की जा सकती है।
  • Al Super Zoom: इससे दूर की वस्तुओं को जूम किया जा सकता है।
  • Al Magic Eraser: इससे फोटो में किसी भी अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटाया जा सकता है।
  • Al Magic Editor: इस फीचर से फोटो edit की जा सकती है।

Motorola G96 5G की कनेक्टिविटी

  • 1. Bluetooth 5.2
  • 2. No NFC Support
  • 3. USB 2.0 Port
  • 4. Dual Band Wi-Fi
  • 5. 13 5G Bands

निष्कर्ष

Motorola G96 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करता है। इसकी ₹17,999 से शुरू होने वाली कीमत को देखते हुए यह फोन वाकई में “Value for Money” डिवाइस है। इसमें आपको मिलती है एक 3D कर्व्ड डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ अच्छा प्रोसेसर और अच्छा कैमरा सेटअप, अगर आपका बजट 15 हजार से 20 हजार के बीच है तो यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment