Iqoo z10r: कब होगा लॉन्च जानिए क्या हैं कीमत फीचर्स और खूबियां!

Date:

स्मार्टफोन की दुनिया में की दुनिया में जहां हर कोई ब्रांड अपने नए-नए स्मार्टफोन को पेश कर रही है, वही इस बार Iqoo भी अपने बेहतरीन और दमदार फ्लेक्षिफ बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है, हम बात कर रहे है Iqoo z10r मोबइल जो न सिर्फ बजट फोन होगा बल्कि यह बजट सेगमेंट का एक दमदार प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है जो अल्ट्रा प्रीमियम सलीम और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला है आईए जानते हैं इस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी, क्या फीचर्स होने वाले हैं क्या कीमत होने वाली है, कब लॉन्च होगा सबकुछ।

Iqoo z10r कब होगा लॉन्च?

Iqoo z10r मोबाइल एकदम दर स्मार्टफोन होने वाला है इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है बताया जा रहा है कि आईक्यू z10r स्मार्टफोन 24th जुलाई को ही लांच होने वाला है। अब केवल इंतजार है तो मोबाइल के लॉन्च होने का है। अगर यह स्मार्टफोन लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार लॉन्च होता है तो यकीन यह मोबाइल काफी दमदार होने वाला है।

Iqoo z10r के संभावित फीचर्स

1 डिजाइन और डिस्प्ले

Iqoo z10r मोबाइल में 6.77 inches FHD+ Q AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 120Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है जो मोबाइल के स्क्रोलिंग को काफी स्मूद बना देगी। इस मोबाइल से आपको वीडियो और मूवी वाचिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलने वाला है। इस मोबाइल के साथ 1800nits की एक ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकती है जिससे आप मोबाइल को धूप में भी बिना किसी दिक्कत के उपयोग कर पाएंगे। मोबाइल के साथ IP68 & IP69 की रेटिंग भी मिलने वाली है जिससे मोबाइल पानी की छीटों और धूल से भी सुरक्षित रहेगा। मोबाइल का डिजाइन बिल्कुल यूनिक और प्रीमियम रहने वाला है प्लास्टिक बॉडी और प्रीमियम फिनिशिंग के साथ मोबाइल का लुक बिलकुल आकर्षक रहने वाला है।

2. कैमरा क्वालिटी में भी अच्छा परफॉर्मेंस

Iqoo z10r: वैसे तो iqoo के अधिकतर स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार कंपनी अपने मोबाइल की कैमरा क्वालिटी को लेकर अधिक काम दे रही है। बताया जा रहा है कि इकू के इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर का देखने को मिलने वाला है, जिससे आप 4K 60fps क्वालिटी मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे साथ ही फुल डिटेल और शार्प और क्लियर फोटो क्लिक कर पाएंगे। दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस रहने वाला है, जो बेस्ट एंगल से डिटेल फोटो क्लिक कर पाएगा। सेल्फी के लिए मोबाइल में फ्रंट कैमरा 32MP का मिलने वाला है। जिससे आप 4K @60 fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यह बजट सेगमेंट का एक दमदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन होने वाला है।

3. परफॉर्मेंस में भी सबसे आगे

Iqoo z10r मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए इसमें देखने को मिलने वाला है mediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर जो एक दमदार 4nm प्रोसेसर है। जिससे आप ना केवल स्मूथ मल्टीटास्किंग कर पाएंगे साथ ही इस मोबाइल से आप प्रो लेवल की दमदार गेमिंग भी कर पाएंगे। Bgmi जैसे गेम को आप इस मोबाइल से 60fps में बिना किसी लैग के खेल पाएंगे। इतना ही नही इस मोबाइल में LPDDR4X रैम के साथ UFS 2.2 स्टोरेज भी देखने को मिलेगा। जो 20 हजार के प्राइस में काफी अच्छा फीचर होने वाला है।

4. बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जर

Iqoo z10r मोबाइल में जान फूकने के लिए इसमें मिलने वाली है 6000mah की बड़ी बैटरी जो लंबे टाइम उपयोग करने पर भी आपका साथ निभाने वाली है। यदि आप हेवी यूजर है और गेमिंग करते है तो भी यह बैटरी आपको 2 दिन का बैकअप आराम निकल के दे देगी। इतना ही नही Iqoo z10r मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल के साथ 90W का सुपर फास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है। जो मात्र 50 मिनट्स में मोबाइल को 80% तक चार्ज कर देगा। यदि आप 20 हजार के बजट में एक ऐसे मोबाइल की तलाश कर रहे है जो बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर के साथ साथ अच्छे कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए भी बेस्ट हो तो आपको इस मोबाइल के लॉन्च तक इंतजार कर सकते है। यह मोबाइल आपके बजट में बिलकुल अच्छे विकल्प हो सकता है।

5. भारत में कीमत और उपलब्धता

Iqoo z10r मोबाइल भारत में 24th जुलाई को लॉन्च होने वाला है। वही कुछ सूत्रों के मुताबिक यह मोबाइल 20 हजार के कीमत के अंदर देखने को मिल सकता है। और लॉन्च के बाद आप इस मोबाइल को कंपनी को आधिकारिक वेबसाइट से और ऑनलाइन e सेलर वेबसाइट जैसे flipkart और amazon से इस मोबाइल को ऑनलाइन खरीद पाएंगे। और लॉन्च के कुछ दिनों में यह मोबाइल लोकल बाजार में भी उपलब्ध हो जायेगा जहा से भी आप मोबाइल को खरीद पाएंगे।

निष्कर्ष: क्या यह मोबाइल लेना चाहिए

Iqoo z10r मोबाइल वैसे तो आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह मोबाइल उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो ₹20000 के बजट में एक दमदार परफॉर्मेंस अच्छे कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट और AMOLED डिस्प्ले वाला मोबाइल चाहते है, जिससे अच्छी खासी गेमिंग और मल्टीटास्किंग की जा सके। तो यह मोबाइल आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। यह मोबाइल आपकी हर कमी को पूरा करेगा। यदि यह मोबाइल विभिन्न स्रोतों की बताई जानकारी के मुताबिक लॉन्च होता है तो, बाकी अब मोबाइल के लॉन्च का इंतजार है। जैसे ही मोबाइल लॉन्च हो जायेगा इसकी सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

Samsung galaxy z fold 7 मोबाइल के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Yamaha XSR 155: एक रेट्रो-मॉडर्न राइड का अनुभव

Yamaha XSR 155: मोटरसाइकिल की दुनिया में, कुछ बाइक्स...

Kawasaki Z400 भारत में कब होगी लॉन्च? जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Kawasaki z400: भरतीय टू-व्हीलर मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक्स की...