Infinix GT 30 Pro : गेमिंग स्मार्टफोन कब होगा, क्या है फीचर्स, कीमत और खूबियां!

Date:

Infinix भारतीय बाजार में गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में एक बार फिर करने जा रहा बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro को जो ना सिर्फ बजट फ्री होने वाला है बल्की मिड रेंज में बिलकुल अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है। यह डिवाइस उन यूज़र्स के लिए बेस्ट होने वाला है। जो हाई-परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और गेमिंग एक्सपीरियंस की तलाश में हैं।

Infinix GT 30 Pro के कमाल के फीचर्स

1. प्रीमियम डिजाइन और डिस्प्ले

GT 30 Pro में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका “साइबर-मेचा” डिज़ाइन और कस्टमाइज़ेबल RGB लाइटिंग इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। इसका 360Hz टच सैंपलिंग रेटयह आपकी उंगलियों की हर टच को अल्ट्रा-फास्ट रिस्पॉन्स देता है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस में तुरंत एक्शन मिलता है। यह डिस्प्ले HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करता है जिससे मूवीज़ में डिटेल और कलर डाइनैमिक्स बहुत बेहतरीन लगते हैं। 4500 nits पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। जिससे आप धूप में भी आसानी से मोबाइल को यूज कर सकते है।

2. गेमिंग और परफॉर्मेंस

Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन को “GT सीरीज़” कहा ही इसलिए जाता है क्योंकि यह असली गेमिंग के दीवानों के लिए बना है। Infinix GT 30 Pro मोबाइल में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है जो ने केवल गेमिंग के लिए बेस्ट है बल्कि हार्ड यूज और मल्टीटास्किंग के लिए भी बहुत बेस्ट होने वाला है। यह एक 4nm ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो बेहद पावरफुल और एफिशिएंट है। जो बिना किसी लेग और हैंग के बिलकुल स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इस लिए GT सीरीज का सबसे बेस्ट गेमिंग फोन होने वाला है। Infinix GT 30 Pro इतना ही नही इस मोबाइल में फोन में 12GB LPDDR5X RAM दी गई है जो अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस देती है।साथ में 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है, जिससे डेटा ट्रांसफर और गेम लोडिंग स्पीड काफी तेज़ हो जाती है। और RAM को वर्चुअली 24GB तक बढ़ाया जा सकता है! जिसके बाद मोबाइल बिलकुल गेमिंग वाली वाईब देगा।

3. कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस

Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसमे 108MP का main कैमरा रहने वाल है जिससे 4K 30fps तक की स्मूथ वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। और दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलने वाला है। जिससे आप अच्छी खासी फोटो क्लिक कर सकते है। 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है जिससे भी अच्छी क्वालेटी को सल्फी फोटो आसानी से क्लिक की जा सकती है। ओवरऑल बात की जाए कैमरा की तो क्वालिटी बिल्कुल बेस्ट देखने को मिलने वाली है।

4. बैटरी और चार्जिंग परफॉर्मेंस

चार्जिंग के दौरान बैटरी और फोन को AI बेस्ड टेम्परेचर कंट्रोल से सुरक्षित रखा स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। फोन में दी गई है 5500mAh की बड़ी बैटरी, जो हेवी यूज़ में भी पूरा दिन से ज्यादा बैकअप देती है। गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया – सब कुछ आराम से चलता है बिना बैटरी खत्म होने की टेंशन के। 45W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है जो 30 मिनट में मोबाइल को 50% चार्ज कर देता है। चार्जिंग के दौरान बैटरी और फोन AI बेस्ड टेम्परेचर कंट्रोल से सुरक्षित रहते है। 30W का वायरलैस चार्जर सपोर्ट भी मिलता है। जिससे गेमिंग के दौरान भी मोबाइल आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

5. Infinix GT 30 Pro भारत में कब होगा लॉन्च?

Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट ऑफिसिली सूत्रों से मुताबिक अनाउस नही की गई है जून month में कभी भी मोबाइल लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी ताकि कन्फर्म न्यूज नही आई है। और कुछ सूत्रों के मुताबिक मोबाइल के स्टार्टिंग कीमत ₹24,999 देखने को मिल सकती है। वही हाईएस्ट ₹30,000 तक कीमत हो सकती है। हालांकि कीमत अभी तक कोई ऑफिशियली रिवील नही की गई है।

निष्कर्ष

गेमिंग हो या डेली टास्क, ये फोन हर मामले में पैसा वसूल साबित होता है।अगर आपका बजट ₹25,000 के आस-पास है और आप एक स्टाइलिश, दमदार और बैलेंस्ड स्मार्टफोन चाहते हैं –तो Infinix GT 30 Pro एक शानदार चॉइस हो सकता है।

नोट: इस ब्लॉग में दो गई मोबाइल की जानकारी का 100% सटीक होने के कोई प्रमाण नहीं है। अतः लॉन्च के समय बदलाव संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related