अहमदाबाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बुधवार दोपहर हादसे का शिकार हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ के महज 6 मिनट बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इसके कुछ देर बाद खबर आई कि विमान मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया।फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे। एयर इंडिया और स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी की मौत हो चुकी है। इस हादसे में ज़मीन पर भी कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
दोपहर करीब 1:38 बजे, एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। ये एक Boeing 787 Dreamliner विमान था, जो अपने बेहतरीन सुरक्षा रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। लेकिन अफसोस होनी को कौन टाल सकता है, उड़ान भरने के सिर्फ 6 मिनट बाद ही इस फ्लाइट से एक “Mayday” कॉल दी गई और फिर विमान का संपर्क ATC से टूट गया। फिर क्या कुछ ही पलों में खबर आई कि यह विमान मेघानी नगर इलाके में एक रिहायशी क्षेत्र पर क्रैश हो गया। फिर क्या खबर सुनते ही लोगो में अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और फिर चारों तरफ धुआं और आग ही आग दिखाई दी।
फ्लाइट में सवार 242 की हुई मौत!
सूत्रों के मुताबिक इस क्रैश हुए फ्लाइट में कुल 242 यात्री सवार थे जिनमे 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई और 12 क्रू मेंबर भी सामिल थे। और दुर्भाग्य से अभी तक किसी के भी बचने की खबर नही आई है और इस प्लेन क्रैश में 5 स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई और बताया जा रहा है कि बहुत सारे लोग बुरी तरह घायल हुए है उन्हे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है और दुर्घटना से ग्रसित व्यक्तियो का इलाज अभी जारी है।

बचाव कार्य और सरकारी प्रतिक्रिया
दुघर्टना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत कार्य जारी है, लेकिन घटनास्थल की भयावहता को देखते हुए बचाव कार्य बेहद कठिन और भावुक हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,“यह हादसा देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”
Boeing 787 Dreamliner का बड़ा हादसा!
ये हादसा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि Boeing 787 Dreamliner अब तक दुनिया भर में एक सुरक्षित विमान माना जाता रहा था। लेकिन यह घटना इस एयरक्राफ्ट के इतिहास में पहला घातक हादसा बन गई है। इस हादसे ने सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। जो लोग अपने प्रियजनों को एयरपोर्ट पर छोड़कर मुस्कराकर लौटे थे, अब उनके जीवन में गहरा सन्नाटा छा गया है।
निष्कर्स
Air India Flight AI171 Crash” के बड़े हादसे ने ना केवल उन यात्रियों की जिंदगी ही नही छीन ली बल्की उन सभी परिवारजनों से भी हमेशा की लिए दूर का सफर तय किए लिया। एक फ्लाइट जिसने इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी अफसोस की वो उड़ान कभी पूरी न हो सकी। इस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया। यह हादसा सिर्फ एक विमान दुर्घटना नहीं, बल्कि हर उस सपने का अंत है जो उड़ान से पहले जगा था। अब हम केवल उन सभी जिंदगियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।