IPL 2025 का चैंपियन बना RCB – 17 साल बाद इंतजार हुआ खत्म अब ट्रॉफी RCB के नाम!

Date:

2008 से लेकर 2024 तक हर IPL सीज़न की शुरुआत में RCB के फैंस यही सोचते थे — “इस बार जरूर जीतेंगे!”
और हर बार किस्मत, दबाव या प्रदर्शन – कुछ न कुछ बीच में आ ही जाता था। तीन बार फाइनल में पहुंचकर भी खाली हाथ लौटने वाली टीम RCB, मैदान में तो दमदार दिखती थी, लेकिन किस्मत जैसे साथ नहीं देती थी। अब इंतज़ार खत्म हुआ! IPL 2025 में आखिरकार RCB ने इतिहास रच ही दिया। 17 सालो की यह मेहनत आखिरकार आज सानदार जीत के साथ सबके सामने उभरी। RCB ने आखिर यह सिद्ध कर दिया की मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती।

IPL 2025 फाइनल मुकाबला: RCB vs PBKS

3 जून 2025 को क्रिकेट इतिहास का वो पल आया, जिसका इंतज़ार करोड़ों RCB फैंस ने सालों से किया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीत लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस पारी की सबसे अहम कड़ी बने विराट कोहली, जिन्होंने दबाव के बीच 43 रनों की अहम और क्लासिक पारी खेली। साथ ही मिडल ऑर्डर में भी उपयोगी योगदान देखने को मिला, जिसने स्कोर को मजबूती दी।जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने भी जीत के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन RCB के गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब को 184/7 रन पर ही रोक दिया। और आखिरकार RCB ने जीत कर इतिहास रच दिया।

IPL 2025 में कौन बना मैन ऑफ द मैच?

इस फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूरे टीम की आत्मा हैं। दबाव भरे माहौल में जब टीम को एक सधी हुई शुरुआत की जरूरत थी, विराट ने फ्रंट से लीड करते हुए 43 रनों की बेहद अहम पारी खेली। उनकी इस इनिंग ने RCB को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी। जहां विराट ने बल्ले से कमाल किया, वहीं मोहम्मद सिराज ने गेंद से मैच पलटा।उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 अहम विकेट गिरा दिए। मोहम्मद सिराज के इस प्रर्दशन ने टीम को एक शानदार स्कोर देने में बहुत बड़ी मदद की।

RCB की जीत के बाद विराट की आखों से जलके खुशी के आंसू!

जैसे ही आखिरी गेंद खेली गई और RCB विजेता बनी, पूरा स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा। लेकिन सबसे भावुक पल तब आया जब कोहली की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। विराट ने बताया कि यह केवल आसू नही है यह उन लाखों फैंस के सपोर्ट, उम्मीद और 17 सालो की कड़ी मेहनत भरे खुशी के आसू है जो में रोक नही पाया। विराट, जो IPL 2008 से इस टीम का हिस्सा हैं, जिनका हर सीजन उम्मीद और संघर्ष से भरा रहा, उन्होंने आखिरकार वो मुकाम हासिल कर लिया जिसकी चाह में उन्होंने सालों पसीना बहाया।

RCB का IPL 2025 सफर – संघर्ष से शिखर तक

IPL 2025 की शुरुआत में RCB को कोई फेवरेट नहीं मान रहा था। लेकिन विराट कोहली की लीडरशिप और टीम के सामूहिक प्रदर्शन ने सबकी राय बदल दी। ग्रुप स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतेप्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर इतिहास रच दिया। हर मैच के साथ RCB ने दिखाया कि वो सिर्फ एक फ्रेंचाइज़ी नहीं, जुनून की मिसाल है।

निष्कर्ष

IPL 2025 का फाइनल सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं था, ये एक सपने की ताबीर था — वो सपना जो हर RCB फैन ने सालों तक खुली आंखों से देखा। IPL 2025 में RCB की जीत न केवल ट्रॉफी के लिए थी बल्कि यह जीत उन लाखों फैंस के सपोर्ट और दिलो की थी जिसने आखिरकार 17 सालो की मेहनत को सफल बना के एक शानदार जेरी के साथ इतिहास रच दिया। और इसी उम्मीद ने आज RCB को IPL चैंपियन बना दिया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related