Table of content
- introduction
- vivo v60 lite expected launch date
- Full details about the expected features
- conclusion
Introduction
स्मार्टफोन की दुनिया में इस बार Vivo ने एक के बाद कई फ़ोन को लॉन्च किया है, जिनमे कुछ फ्लैगशिप तो कुछ मिड रेंज सेगमेंट मोबाइल को भी लॉन्च किया है, इस बार मोबाइल की इंडिस्टी के मार्केट को गर्म करने के लिए Vivo तैयार है अपने एक और प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo V60 lite को लॉन्च करने के लिए। यह मोबाइल भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इस मोबाइल की सारी स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुकी है, आईए देखते हैं इस बार मोबाइल में क्या खास फीचर्स होने वाले हैं क्या अपग्रेड होने वाला है और क्या यह मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प होने वाला है?

vivo v60 lite expected launch date
vivo V60 lite मोबाइल सोशल मिडिया में काफ़ी चर्चा में चल रहा है, चाहे फीचर्स की बात हो या लॉन्च की, लॉन्च के बारे में बात करें तो कम्पनी द्वारा इस मोबाइल के लॉन्च को लेकर कोई आधाकारिक घोषणा नहीं की है, अतः यह जानकारी सोशल मिडिया के विधिन्न स्त्रोतों पर आधरित है, इस मोबाइल के लॉन्च की पूर्णत संभावना नहीं है।
Full details about the expected features
Display and design
लीक्स स्पेसिफिकेशन के आधार पर vivo V60 lite में 6.77 इंच की FHD+ AMOLED डिस्पले दी जा सकती है, अगर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह डिस्पले आती है तो यूजर को काफ़ी स्मूथ अनुभव दे सकती है, और कंटेंट कंज्यूम के मामले में भी यह डिस्पले बहुत अच्छी होने वाली है, डिस्पले के कलर काफी शार्प और नेचुरल टोन में दिखाई देंगे जो वीडियो वॉचिंग और गेमिंग के अनुभव को अच्छा बनाएगी, अगर डिजाइन के बारे में बात करें तो लीक्स के अनुसार मोबाइल का डिजाइन बिल्कुल vivo V60 के जैसा ही देखने को मिल सकता है, और बताया जा रहा है कि यह मोबाइल IP65 रेटिंग के साथ आ सकता है, जिससे मोबाइल हल्के फुल्के पानी के छीटों से सुरक्षित रहेगा। यह जानकारी सोशल मीडिया के विभिन्न स्रोतों से ली गई है अतः कंपनी द्वारा कंफर्म नही की गई है।
Processor
सूत्रों के अनुसार Vivo V60 lite मोबाइल में mediaTek Dimensity 7360 प्रोसेसर दिया जाने वाला है, यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बिल्ड है, यह एक मिड रेंज सेगमेंट का फ्लैगशिप प्रोसेसर माना जाता है, इस प्रोसेसर के साथ मोबाइल स्मूथ मल्टीटास्किंग और केजुअल गेमिंग और फास्ट ऐप लोडिंग जैसे टास्क को आसनी से हैंडल कर पायेगा, अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो अगर इसी प्रोसेसर के साथ मोबाइल भारत में आता है तो यह, मोबाइल मिड रेंज सेगमेंट का पावरफुल मोबाइल बन सकता है।
Camera
सूत्रों के मुताबिक Vivo V60 lite मोबाइल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमे 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हो सकते हैं, और फ्रंट कैमरा 32MP का देखने को मिल सकता है, और लीक्स के अनुसार इस मोबाइल के रियर और फ्रंट दोनो कैमरा से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है, जो ब्लॉगर और वीडियो क्रिएटर को पसंद आ सकता है, यदि इसी कैमरा सेटअप के साथ मोबाइल लॉन्च होता है तो यह मोबाइल एक बेस्ट कैमरा मोबाइल साबित हो सकता है।
battery and charger
सूत्रों के अनुसार vivo V60e p lite मोबाइल में 6500mah की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेंगी, जो मोबाइल को लंबे टाइम के उपयोग के लिए सक्षम बनाएगी, और 90W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है, जिससे मोबाइल को बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। यदि यह बैटरी और चार्जर दिया जाता है तो मोबाइल बीना चार्जर की दिक्कत के उपयोग करने लायक होगा यूजर को मोबाइल को बार बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।
conclusion
यदि कंपनी Vivo V60e lite मोबाइल को लीक्स जानकारी के अनुसार लॉन्च करती है तो यह मोबाइल मिड रेंज में ऑलराउंडर मोबाइल सबित हो सकता है, इसमें दिए जानें वाला प्रोसेसर मोबाइल को मल्टीटास्कि और गेमिंग के अनुभव को अच्छा बनाएगा, वही इसका कैमरा सैटअप फ़ोटोग्राफी के शौकीनो को अपनी और आकर्षित कर सकता है, और बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिग सपोर्ट गेमर्स और स्ट्रीम को अपनी और आर्कषित कर सकती है कर सकती है, ओवरऑल देखा जाय तो यह मोबाइल मिड रेंज सेगमेंट का फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
note कम्पनी द्वारा इस मोबाइल के लॉन्च को लेकर कोई आधाकारिक घोषणा नहीं की है, अतः यह जानकारी सोशल मिडिया के विधिन्न स्त्रोतों पर आधरित है।