moto Edge 70 जल्द होने जा रहा लॉन्च लीक हुए फीचर्स जानिए पुरी जानकारी!

Mahesh Jatoliya

October 12, 2025

Moto Edge 70
Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

इस दिवाली मोटोरोला कंपनी भी अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन moto Edge 70 को लॉन्च करने के लिए तैयार है, यह मोबाइल इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है, बताए जा रहा है कि यह मोबाइल नए डिजाइन, दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में भी अच्छा होने वाला है, कुछ स्त्रोतों के अनुसार यह मोबाइल अक्टूबर के लास्ट में या नवंबर के शुरुवात में लॉन्च हो सकता, आइए जानते है इस बार moto Edge 70 में क्या खास फीचर्स होने वाले है, विस्तार में पूरी जानकारी।

design and display

बात करें डिजाइन के बारे में तो लीक्स के अनुसार moto Edge 70 मोबाइल का डिजाइन यूनिक होने वाला है और चौकोर शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जो मोबाइल को आकषर्क फील देगा, मोबाइल इस बार पतला होने वाला है, जिससे हाथों में पकड़ने पर कंफेटेबल फील देगा। और बात करे डिस्प्ले की तो लीक स्पेसिफिकेशन के मुताभिक इस बार moto Edge 70 मोबाइल में 6.67 इंच की P-OLED डिस्पले दी जा सकती है, जो 1.5k रेजुलेशन के साथ आने वाली है, जो कॉन्टेंट कंज्यूम के मामले में काफी अच्छी होने वाली है जिसमे मूवी देखने और गेमिंग करने का अनुभव अच्छा मिलेगा। हालंकि कंपनी द्वारा अभी तक कंफर्म नही है, लेकिन इसी डिस्पले और डिजाइन के साथ मोबाइल लॉन्च होता है, तो ना केवल यह मोबाइल आकषर्क और प्रीमीयम होगा बल्की कॉन्टेंट कंज्यूम के मामले में भी टॉपनोच होने वाला है।

Processor and Performance

जब भी नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला होता है, तो फैंस का सबसे बड़ा सवाल परफोर्मेंस को लेकर होता है, अगर बात करें परफोर्मेंस की तो लीक्स के अनुसार moto to Edge 70 में qulcomm snapdregon 7 gen 4 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यह प्रोसेसर पॉवरफुल भी है, यदि इस मोबाइल में यह प्रोसेसर दिया जाता है तो मोबाइल से ना केवल स्मूथ मल्टिटास्किंग की जा सकेगी बल्की गेमिंग भी हाई ग्राफिक पर खेले जा सकेंगे। अगर इसी प्रोसेसर के साथ मोबाइल लॉन्च होता है तो यह मिड रेंज में एक दमदार परफॉर्मेंस वाला मोबाइल सबित हो सकता है।

camera setup and performance

अगर बात करें कैमरा सेटअप कि तो लीक्स रिपोर्ट के अनुसार moto Edge 70 mobile me ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमें 50MP का मैन कैमरा देखने को मिलेगा, जो खास तौर पर उन लोगो को काफी पसंद आने वाला है, जो फ़ोटोग्राफी के शौकीन है, तो बता दे कि 50MP के इस कैमरा से रात के अंधेरे में भी बिलकुल क्लीयर और शार्प डिटेलिंग के साथ फोटो क्लिक की जा सकेगी, और दुसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है, जो ग्रुप फोटो क्लिक करने में अच्छा होने वाला है, और सबसे खास बात यह है कि इस बार मोबाइल का फ्रंट कैमरा भी 50MP का होने वाला है, यानि मोबाइल के रियर और फ्रंट दोनो से शानदार फ़ोटोग्राफी का अनुभव मिलने वाला है। इस बार अगर यही कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और यह मोबाइल कैमरा बेस्ट मोबाइल बन सकता है। हालांकी अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नही की है।

battery and fast charger

लीक्स के अनुसार moto Edge 70 में इस बार 4800mah की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो शायद छोटी लग सकती है, लेकिन moto का बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सिस्टम काफी अच्छा होता है, यानी अगर मोबाइल का ज्यादा उपयोग भी किया जाएगा तो भी बैटरी पूरे दिन का बैकअप आराम से देने में सक्षम होगी, और बताया जा रहा है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है, जिससे केवल 50 मिनट में मोबाइल को फूल चार्ज किया जा सकेगा। यदि लीक्स के अनुसार मोबाइल में फास्ट चार्ज दिया जाता है तो मोबाइल को चार्ज करने में ज्यादा रुकना नही पड़ेगा और मोबाइल को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा।

Conclusion

हालंकि moto Edge 70 मोबाइल भारत में लॉन्च नही हुआ है लेकीन इसके लीक्स स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो यह मोबाइल इस सेंगमेंट का दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है, यह एक ऑलराउंडर मोबाइल होने वाला है, जो परफॉर्मेंस के मामले में स्मूथ गेमिंग और मल्टिटास्किंग का अनुभव देगा साथ ही कैमरा भी अच्छा देखने को मिलने वाला है, जो वीडियो क्रिएटर के लिए अच्छा होने वाला है, और इसमें दिया जाने वाला फास्ट चार्जर मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा। यदि यह मोबाइल इन सभी फीचर्स के साथ लॉन्च होता है तो यह मोबाइल के मिड रेंज सेगमेंट में नया फ्लैगशिप किलर साबित हो सकता है। हालंकि मोबाइल की जानकारी सोशल मीडिया के विभिन्न स्रोतों पर आधारित है अतः लॉन्च के समय ही सारे फीचर्स सबके सामने आएंगे।

Leave a Comment