स्मार्टफोन के मार्केट में Vivo की नई Vivo X300 सीरीज काफी चर्चा में चल रही है, और कम्पनी इस सीरिज को जल्द चीन में लॉन्च करनें की तैयारी कर रही है, vivo की X सीरीज हमेशा से कैमरा फोकस होती है, इस बार भी कंपनी vivo X300 मोबाइल में ना केवल अच्छे कैमरे को प्राइड करने वाली है, बल्की परफॉर्मेंस के मामले में भी टॉपनोच रखने वाली है, इस ब्लॉग में हम इस मोबाइल के बारे में चल रही लीक स्पेसिफिकेशन की चर्चा करेंगे चलिए जानते है, क्या कीमत होगी, कब लॉन्च होगा और फीचर्स कैसे होने वाले है।
Vivo X300 कीमत और लॉन्च अपडेट?
सोशल मिडिया के विभिन्न स्रोतों के अनुसार Vivo अपनी X300 सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च करनें वाली है, बताया जा रहा है कि अक्टूबर के लास्ट वीक तक चीन में Vivo के X सीरीज के दो मोबाइल Vivo X300 और Vivo X300 pro लॉन्च होने वाले है, वही बात की जाए भारत में लॉन्च होने की तो कंपनी ने अभी तक कोई आधिकरिक सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में अनुसार पहले यह दोनो मोबाइल चीन में लॉन्च होने उसके बाद ही भारत में लॉन्च होंगे। वही कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अभी तक अधिकारिक रूप से कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से अनुसार Vivo X300 मोबाइल की शुरुवाती कीमत ₹69,999 रूपए होने की संभावना है।
Vivo X300 मोबाइल के संभावित फीचर्स
1.डिजाइन और डिस्पले
सूत्रों के मुताबिक Vivo X300 मोबाइल में 6.3 इंच की LPTO डिस्पले दी जाने की सम्भावना है, और यह डिस्पले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है, जिससे यूज़र को स्मूद स्क्रोलिंग अनुभव मिलेगा, वही इस डिस्पले की LPTO तकनीक से स्क्रीन के कलर और भी कलरफुल और रियल कलर का अनुभव देंगे। जो वीडियो वॉचिंग और गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाएंगे साथ ही BOE Q10 Plus आई प्रोटेक्शन पैनल भी दिए जाने की संभावना है, जो मोबाइल को प्रोटेक्ट करेंगी। लीक डिजाइन में दिखाए अनुसार मोबाइल के बैक पैनल में एक सर्कुलर डिजाइन में कैमरा मॉड्यूल दिया का सकता है, जो मोबाइल के लुक को और आकर्षक बना देगी, हालंकि सभी जानकारी लीक्स पर आधारित है, सही जानकारी लॉन्च के बाद ही सबके सामने आएगी।

2. मोबाइल का प्रॉसेसर और परफॉर्मेंस
कुछ स्त्रोतों के अनुसार Vivo X300 मोबाइल में mediaTek का सबसे पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रॉसेसर mediaTek Dimensity 9500 दिया जायगा, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बिल्ड सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर होने वाला है, इस प्रॉसेसर के साथ Vivo X300 मोबाइल हार्ड गेमिंग और मल्टिटास्किंग जैसे टास्क को बिना लैग के मक्खन की तरह स्मूथली हैंडल कर पायेगा, और मोबाइल लंबे टाइम तक गेमिंग के बाद भी हिट नहीं होगा। साथ ही Android 16 अपडेट के साथ लॉन्च हो सकता है यदि इसी प्रॉसेसर के साथ मोबाइल लॉन्च होता है, तो यह मोबाइल परफार्मेंस के मामले में, samsung galaxy S25 Ultra, और आगामी iQOO 15 जैसे मोबाइल को कड़ी टक्कर देगा। यदि आप भी ऐसे ही प्रीमीयम मोबाइल की तलास कर रहे है और आपका बजट हाई है, तो इस मोबाइल के लोंच का इंतजार कर सकते है।
3. मोबाइल का कैमरा सैटअप और परफार्मेंस
Vivo X300 मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 200MP का प्रायमरी कैमरा देखने को मिलने की उम्मीद है, जिसमे zeiss के ऑप्टिकल यूज किए जायेंगे, जो प्रीमीयम लेवल की फ़ोटोग्राफी का अनुभव करवाएंगे, इस कैमरा से लो लाइट में भी सुपर डिटेलिंग और क्लीयर फ़ोटो क्लीक किए जा सकेगे। वही 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस के कॉम्बो से ना केवल ग्रुप फ़ोटो हाई क्वालिटी में क्लीक किए जा सकेगे बल्की दूर की वस्तुओं की फोटो भी साफ और स्पष्ट क्लीक की जा सकेगी। हालंकि अभी तक फ्रंट कैमरा की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। इस मोबाइल से 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। यदि इसी कैमरा सेटअप के साथ मोबाइल लॉन्च होता है तो यह मोबाइल iPhone 17 Pro के कैमरा को भी पछाड़ देगा।
4. बैटरी और फास्ट चार्जर सपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक कंपनी Vivo X300 मोबाइल में एक 6000mah की बडी बैटरी दे सकती है, जो अउन यूजर के लिए अच्छी सबित होने वाली है, जो मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते है, और लंबी बैटरी लाइफ चाहते है, और गेमिंग और वीडियो क्रिएटर है, और एडिटिंग करते है, बात की जाए बेकअप की ti is बैटरी के साथ मोबाइल 2दिन का बेकअप देंगे में सक्षम होगा, वही इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए कंपनी इसमें 90W का फास्ट चार्जर प्रवाइड कर सकती है, जो मोबाइल को तेजी से कम समय में फुल चार्ज कर देगा। यदि इसी बैटरी और चार्जर सपोर्ट के साथ मोबाइल लॉन्च होता है, तो यह मोबाइल दिन भर बिना चार्जिग की चिंता के उपयोग किया जा सकेगा।
निष्कर्ष
वीवो एक्स300 सीरीज उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है, जो एक दमदार कैमरा और बेहतरीन प्रदर्शन वाला फोन चाहते हैं। चीन में लॉन्च के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी, लेकिन शुरुआती लीक्स से यह एक शानदार फ्लैगशिप डिवाइस होने का वादा करता है। हालाँकि, कैमरा और प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आई है, इसलिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना बेहतर होगा।
नोट: vivo X300 मोबाइल अभी आधिकरिक रूप से लॉन्च नही हुआ है अतः लोंच के समय बताई गई जानकारी में बदलाव संभव है।