Oppo K13 Turbo होने जा रहा लॉन्च क्या है धमाकेदार फीचर्स, कीमत और उपलब्धता!

Date:

Join our Telegram Group Join Now
Follow Us On Instagram Follow Us

एक बार फिर से oppo ने स्मार्टफोन की इंडिस्टी में तहलका मचा दिया है। Oppo k13 turbo स्मार्टफोन बहुत जल्द मार्केट में बवाल मचाने के लिए लॉन्च होने जा रहा है। जो 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाली है। और तो और 50MP कैमरा के साथ आने वाला है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। 100W फास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है। हालांकि इस जानकारी की पुष्टि नही की गई है। लेकिन OPPO अपने इस गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करके धमाल मचाने वाला है।

Oppo K13 Turbo फीचर्स

1.कमाल की डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन

Oppo K13 Turbo mobile me 6.8 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है और साथ ही यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जो अपके स्क्रोलिंग को स्मूथ बना देती है। साथ ही AMOLED डिस्प्ले होने से मोबाइल की डिस्प्ले में वीडियो वाचिंग, मूवी, और गेमिंग का मजा दुगुना हो जाता है, क्योकी इसमें कलर बिलकुल नेचरल और रियल दिखाई देते है। साथ ही 1600 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे आप मोबाइल को सूरज की तेज धूप में भी आसानी से उपयोग कर सकते है बात की जाए अगर डिजाइन की तो मोबाइल का डिजाइन बिलकुल प्रीमियम और स्टाइलिश दिया गया है, जो किसी भी यूजर का ध्यान अपनी और खींच लेगा, साथ ही मोबाइल में IP68 & IP69 वाटर डस्ट की रेटिंग दी गई है जिससे मोबाइल पानी के छीटों और धूल से सुरक्षित रहेगा।

Oplus_131072

2. कैमरा क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस

Oppo k13 turbo मोबाइल में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP वाइड एंगल OIS कैमरा दिया गया है, जिससे आप हाई क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते है, साथ ही दुसरा कैमरा 2MP का थेपट सेंसर दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 16MP का sony IMX480 सेंसर के साथ दिया गया है। और इस मोबाइल के में कैमरा से 4K @60fps की हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जो सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के दीवानों के लिए बिलकुल परफेक्ट है।

3. बवाल का गेमिंग परफॉर्मेंस

Oppo k13 turbo मोबाइल में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को next लेवल तक ले जायेगा। इस मोबाइल से pubg और bgmi जैसे गेम 120fps पर हाई ग्राफिक पर आसानी से खेले सकते है, इतना ही नही इस मोबाइल में एक कॉलिंग फैन भी दिया गया है, जो लंबे समय तक गेमिंग के बाद भी मोबाइल को ठंडा रखता है, जिससे परफार्मेंस स्थिर बना रहता है। बात की जाए मल्टीटास्किंग की तो आप इस मोबाइल में हार्ड मल्टीटास्किंग को बिलकुल मक्खन की तरह स्मूथ चला सकते है, वही यह मोबाइल LPDDR5X रैम और UFS 3.1 टाइप स्टोरोज के साथ आता है, जो मोबाइल को काफी फास्ट बना देता है, इस मोबाइल से आप फास्ट डाटा ट्रांसफर कर सकते है। यदि आप गेमर है और गेमिंग के लिए किसी अच्छे मोबाइल को तलाश कर रहे है तो Oppo k13 turbo मोबाइल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

4.बैटरी क्षमता और चार्जिंग परफॉर्मेंस

Oppo k13 turbo मोबाइल में 7000mah की एक बहुत बड़ी बैटरी दी गई है, जो गेमर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, अगर आप पूरे दिन गेमिंग भी करें या मल्टीटास्किंग करें तो भी इस मोबाइल की बैटरी आपको 2 दिन का बैकअप आराम से निकाल के दे देती है, इसके साथ ही 80W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो बैटरी को कुछ ही समय में फुल चार्ज कर देगा, और आप फिर से गेमिंग का आनंद ले सकते है, यदि आप गेमर है और बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर वाले मोबाइल की तलाश कर रहे है तो Oppo k13 turbo मोबाइल एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

निष्कर्ष

यदि आप एक गेमर है और बजट फ्री बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो Oppo k13 turbo mobile आपके लिए एक अच्छा विकल्प होने वाली है। और यदि आप एक अच्छे गेमर के साथ साथ एक अच्छे कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस वाले तगड़े स्मार्टफोन की तलाश है तो Oppo k13 turbo मोबाइल आपके लिए बिलकुल अच्छा विकल्प होने वाला है।

नोट:- इस ब्लॉग में दी गई जानकारी को अब लेटेस्ट अपडेट के साथ बदल दिया गया है अब इस ब्लॉग की जानकारी पूरी तरह कंपनी द्वारा परमानित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motorola G75:- 5000mah की धाकड़ बैटरी, और 50MP के बेस्ट कैमरा के साथ होने का रहा लॉन्च! जानिए पूरी खूबियां!

स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा...