सरकार ने फ्री राशन योजना स्कीम में किया बड़ा बदलाव,अब नही मिलेगा फ्री चावल अब मिलेंगी ये 9 जरूरी चीजें जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया!

Date:

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) के तहत देश के लगभग 90 करोड़ लोगों को अब तक मुफ्त चावल दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने इस योजना में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद अब फ्री चावल देना बंद कर दिया जाएगा और इसकी जगह सरकार लोगों को राशन के तौर पर 9 जरूरी चीजें मुफ्त में देगी। आइए जानते हैं इस स्कीम में क्या-क्या नया हुआ है और इसका फायदा किन्हें मिलेगा।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ!

  • 1.जिनके पास वैध राशन कार्ड है।
  • 2.अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिकता श्रेणी (PHH) के लाभार्थी को।
  • 3.जिनके नाम राशन कार्ड की NFSA सूची में हैं।

फ्री राशन योजना का उद्देश्य!

  • 1.देश के गरीब लोगो को फ्री राशन योजना के तहत मुफ्त राशन देना।
  • 2. देश में गरीब लोगो को महंगाई से राहत दिलाना।
  • 3. शुद्ध पोषण से भरपूर आहार हर घर पहुंचना।
  • 4.गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को अधिक विकल्प देना।

फ्री राशन योजना में मिलेगी यह 9 नई चीजे!

फ्री राशन योजना में बदलाव के चलते अब चावल देना बंद कर दिया गया। और इन 9 नई चीजों को राशन में सामिल किया gay hai और यह 9 चीजे इस प्रकार है— गेहूं (Wheat), दालें (Pulses), चना (Gram), चीनी (Sugar), नमक (Salt), सरसों का तेल (Mustard Oil), आटा (Flour), सोयाबीन (Soybean), और मसाले (Spices)। अब से यही सभी 9 चीजे राशन में दी जायेगी। इस राशन से बहुत सारे गरीब लोगो को आर्थिक सहायता मिलेगी।

कब होगी योजना की शुरुवात!

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस नई योजना की व्यवस्था जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएगी। कई राज्यों में इसकी पायलट शुरुआत पहले से ही की जा चुकी है। और बहुत जल्द यह योजना सभी राज्यों में लागू की जायेगी। संभावित महीना जून हो सकता है।

निष्कर्ष

सरकार का यह कदम गरीब वर्ग के लिए पोषण और स्वास्थ्य के लिहाज से एक योग्य बदलाव माना जा सकता है। जहां पहले केवल एक ही चीज (चावल) मिलती थी, अब कई ज़रूरी चीजें मिलेंगी जो खाने को संतुलित और पौष्टिक बनाएंगी। और गरीब लोगो को इस योजना से सबसे अधिक लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related