दिल्ली में मंडरा रहा भरी बारिश का कहर सड़के हुई जाम चारो तरफ पानी ही पानी!!

Date:

आज 25 मई 2025 की सुबह जैसे दिल्ली-एनसीआर में बादलों का कहर मंडरा रहा था और देखते ही देखते आसमान से मुसलाधार बारिश बरसने लगी। बारिश ने जहाँ एक ओर गर्मी से राहत दिलाई, वहीं दूसरी ओर राजधानी में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई। सड़क जैसे बिलकुल तालाब बन गई हो और इस लिए सभी गाड़िया पूरी तरह पानी से लतपत हो गई, और तो और बारिश के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया जिस कारण से कुछ लोगो को अपने ऑफिस में देरी से पहुंचना पड़ा और कुछ विद्यार्थियों को स्कूल देरी से जाना पड़ा।

धौला कुआं में पड़ा भारी बारिश का बुरा प्रभाव!

भरी बारिश का सबसे ज्यादा असर धौला कुआं क्षेत्र में देखा गया, जहां बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया। सड़कें तालाब बन गईं और ट्रैफिक घंटों तक जाम में फंसा रहा। कई लोगों को ऑफिस और स्कूल पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा। मानो जैसे धौला कुआं क्षेत्र बारिश के कारण पानी से खो गया हो। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने स्थिति संभालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मुश्किलें बनी रहीं। सिर्फ धौला कुआं में ही नही बल्कि और भी क्षेत्रों में भरी बारिश का कहर मंडराता रहा।

मौसम विभाग का अलर्ट!

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर 26 मई को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। ऐसे में बेहतर विकल्प यही है कि बारिश में यदि आवश्यक काम हो तो ही घर से बाहर लिकले नही तो बिना काम बाहर घूमना खतरनाक और जानलेवा हो सकता है।

सुझाव और सावधानियां!

★. यदि आवश्यक न हो तो बारिश के समय यात्रा से बचें।

★.जलभराव वाले मार्गों की जानकारी ट्रैफिक ऐप्स से पहले ही ले लें।

★.बच्चों और बुजुर्गों को खुले में ना निकलें ये खतरनाक हो सकता है।

★.वाहन चलाते समय धीमी गति से जरूर चलाए।

निष्कर्ष

दिल्ली-एनसीआर की पहली भारी बारिश ने एक बार फिर से प्रशासन की व्यवस्था की स्थिति की ओर एक संकेत किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

ऐसी ही मौसम समंधित जानकारी और इससे जुड़े अपडेट सबसे पहले जानने के लिए हमारी साइट जरूर विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related