Realme के मोबाइल खासकर दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है। और इसी छवी को बरकरार रखने के लिए realme लॉन्च करने जा रहा अपना Realme narzo 80 lite चिपेस्ट प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, जो बजट में न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला है जबकि दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी बेस्ट होने वाला है। जिसमे 6000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो पूरे दिन का बैकअप आराम से दे देगी।
Realme narzo 80 lite के फीचर्स
1. डिजाइन और डिस्प्ले

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme narzo 80 lite मोबाइल में 6.67 इंच की IPS HD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है। जो इस मोबाइल को काफी स्मूद बना देगी। मूवी और गेमिंग का एक्सप्रियंस काफी अच्छा मिलने वाला है। ओवरऑल Realme narzo 80 lite मोबाइल की डिस्प्ले बजट सेगमेंट में बिलकुल अच्छी देखने को मिलने वाली है।
2. अब बजट में दमदार परफॉर्मेंस
Realme narzo 80 lite मोबाइल में mediaTek डी 6300 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है। अगर बात की जाए मल्टीटास्किंग की तो आप अच्छी खासी मल्टास्टिंग भी इस मोबाइल से कर पाओगे। अगर आप एक नॉर्मल यूजर है और नॉर्मल गेमिंग करने के शौकीन है और बजट में किसी अच्छे मोबाइल के तलाश में है, तो Realme narzo 80 lite मोबाइल आपके लिए बिलकुल प्रफेक्ट विकल्प हो सकता है।
3. कैमरा क्वॉलिटी बिलकुल बवाल!
Realme narzo 80 lite में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसमे मैन कैमरा 32MP का मिलने वाला है। जिससे आप क्वालिटी फोटो तो क्लिक कर है पाओगे ही लेकिन HD क्वालिटी वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाओगे। जो काफी कमाल की बात है। 2MP का थेफ्ट सेंसर भी मिल सकता है। फ्रंट कैमरा 8MP का मिलने वाला है जिससे आप हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर पाएंगे और फ्रंट कैमरा से भी आप HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। यदि आप एक नॉर्मल यूजर है और बेस्ट कैमरा वाले मोबाइल की तलाश में है तो आप इस मोबाइल का इंतजार कर सकते है।

4. बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर
लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme narzo 80 lite मोबाइल में 6000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो लंबे समय तक आपका साथ बनाए रखेगी फिर चाहे आप गेमिंग करो या मूवी देखो। यदि बात की जाए बैकअप की तो दो दिन का बैकअप आराम से दे देगी। इतना ही नही इस मोबाइल में 15W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है। जो इस मोबाइल को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा।
निष्कर्ष
यदि आप एक ऐसे मोबाइल की तलाश में है जो 10 हजार की कीमत में दमदार परफॉर्मेंस, अच्छे कैमरा , और दमदार फीचर्स के साथ 6000mah की बड़ी बैटरी के साथ आता हो और अच्छी खासी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए भी बेस्ट हो तो realme narzo 80 लिए आपके लिए बिलकुल अच्छा विकल्प हो सकता है।