आखिर ‘गोली’ ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? 15 साल बाद विदाई से फैंस हुए भावुक!

Date:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ कॉमेडी शो नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन का एक पुराना इतिहास है। अब सवाल यह है कि आखिर ‘गोली’ ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? इस शो के हर किरदार से लोग ऐसे जुड़ गए जैसे वो उनके अपने परिवार के सदस्य हों। लेकिन अब एक और बड़ा झटका फैंस को लगा है —टप्पू सेना के सबसे हँसमुख और फूडी सदस्य ‘गोली’ यानी कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है। कुश शाह ने कहा है कि show में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद जिनका 2018 में निधन हो गया था। उनको बहुत मिस करते है। लेकिन उन्होंने बताया है कि वह अब शो के अलावा पढ़ाई और अपने करियर पर ध्यान देना चाहते है। जिस कारण से उन्होंने अब शो को अनविदा कह दिया है।

आखिर क्यों छोड़ा गोली ने तारक मेहता show?

  • हालांकि कुश शाह ने औपचारिक रूप से कोई इंटरव्यू नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और करीबी सूत्रों से जो बातें सामने आई हैं, वो हैं:
  • 1.बार-बार बदलती स्क्रिप्ट: टप्पू सेना के सीन कम कर दिए गए थे, जिससे किरदार को पर्याप्त स्पेस नहीं मिल रहा था।
  • 2.पर्सनल ग्रोथ और पढ़ाई: कुश शाह अब एक्टिंग के अलावा शिक्षा और नए करियर ऑप्शन्स की ओर ध्यान देना चाहते हैं। नई 3.परियोजनाओं में रुचि: OTT और फिल्मों में भी वो अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।

गोली के शो छोड़ने से फैंस हुए इमोशनल!

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुए तो तारक मेहता के फैंस के ने इस खबर को झूठ समझा क्योंकि वो इस शो से इतना लगाव रखते थे की उनको विश्वास नहीं हुआ। लेकिन जब उनको पता चला कि सच में गोली ने शो को क्विट कर दिया है तो उन्होंने इमोशन देते हुए कहा कि अब जब टप्पू सेना का एक खास हसमुख मेंबर गोली ही शो से चला जायेगा तो शो अधूरा रह जायेगा और 15 सालो से साथ बने इस चेहरे को भुलाया नही जा सकता। और कुछ फैंस ने तो शो देखना ही बंद कर दिया।

शो की गिरती लोकप्रियता का कारण?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ सालों से तरकमेहता शो की लगातार लोकप्रियता कम हो रही है इसका बहुत बड़ा कारण है। बार बार बदलते किरदार। तरकमेहता शो में अभी तक तारकमेहता का किरदार निभाने वाले कवि शैलेश लोढ़ा ने शो को कुछ वाद विवाद के चलते अलविदा कर दिया है। टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अजनागर ने भी शो को छोड़ दिया। ऐसे ही अंजली, और दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने भी शो को छोड़ दिया। और शोडी ने भी शो को छोड़ दिया। तो यह एक बड़ा करें है जिससे शो की लोकप्रियता लगातार गिर रही है।

निष्कर्ष

गोली’ यानी कुश शाह का जाना सिर्फ एक किरदार की विदाई नहीं, बल्कि एक युग का अंत है। जो बच्चे आज बड़े हो गए, उन्होंने कुश को बचपन से टीवी पर देखा — और अब वो चेहरा नहीं रहेगा।’तारक मेहता’ भले चलता रहे, लेकिन बिना असली टप्पू सेना, उसका जादू फीका लगने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related